पहलगाम में आतंकवादियों के कायराना हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि देकर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

बुलंद गोंदिया। जम्मू कश्मीर घाटी के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर कायराना हमला कर 27 पर्यटकों की हत्या की।इस कायराना घटना की संपूर्ण देश में निंदा तो हो रही है गोंदियामें जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा इस घटना का विरोध कर रेल टोली राष्ट्रवादी भवन से सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा तक विरोध मार्च निकालकर आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में 27 पर्यटकों की मौत हुई यह कायरता पूर्ण आतंकवादी हमला है इस हमले के खिलाफ सांसद प्रफुल्ल पटेल पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने विरोध व्यक्त कर आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए रेल टोली स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन में 2 मिनट का मौन रखा गया।
पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के नेतृत्व में अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा तक विरोध मार्च निकाला गया जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे।
इस दौरान राजेंद्र जैन ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।


इस समय राजेन्द्र जैन, विनोद हरिनखेड़े, देवेंद्रनाथ चौबे, अशोक सहारे, नानू , केतन तुरकर, राजु एन जैन, दिनेश अग्रवाल, प्रेम जैस्वाल, माधुरी नासरे, निर्मला मिश्रा, विनीत सहारे, हेमंत पंधरे, छोटू पंचबुद्धे, नीरज उपवंशी, अखिलेश सेठ, पूजा उपवंशी, आशा पाटिल, कुन्दा दोनोडे, रुचिता चौहान, अनिता चौरावार, दीपा काशिवार, मोनिका सोनवाने, आनंद ठाकुर, कैलाश यादव, अनुज जैस्वाल, प्रवीण बैस, झनकलाल ढेकवार, मृत्युंजय सिंग, हरगोविंद चौरसिया, जिम्मी गुप्ता, लखन बहेलिया, सौरभ जैस्वाल, रवि रामटेककर, संजीव राय, राजेश वर्मा, मयूर दरबार, चंचल चौबे, विनायक शर्मा, नागों बंसोड़, रमेश कुरील, करण टेकाम, संजू शेंडे, दुलीराम भाकरे, अशोक गौतम, सुरेश कावड़े, शैलेश वासनिक, सुनील पटले, अशोक ब्राम्हणकर, राजु गायधने, रामु चूटे, सयाराम भेलावे, सतीश बिसेन, पंकज चौधरी, राज शुक्ला, तुषार ऊके, प्रदीप लांजेवार, योगेश दरवे, प्रशांत सोनपुरे, लव माटे, कपिल बावनथड़े, दीपक मूलचंदानी, सुनील दुम्बानि, श्रेयष खोबरागड़े, आकाश वाडवे, मोंटी सुखदेवे, मुकेश भोयर, संदीप पटले, रोहित माने, प्रमोद ऊके, संदेश चौरे, शाहिल नागभिरे, भूषण पाटिल, अमन घोडीचोर, रमाकांत मेश्राम, अमित चौहान, संजीव बापट, सचिन अवस्थी, रौनक ठाकुर, जगन्नाथ ठाकरे, प्रेमलाल भेलावे, कुणाल बावनथड़े, प्रमोद कोसरकर, वामन गेडाम, नरेंद्र बेलगे सहित पदाधिकारी आणि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share Post: