बुलंद गोंदिया। छत्तीसगढ़ के रायपुर से हैदराबाद जाने वाली निजी ट्रेवल्स की वातावनुकूलित स्लीपर बस में राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर मंगलवार 22 अप्रैल की रात 10:00 बजे के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई इस घटना में चालक की सतर्कता से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई तथा 23 यात्रियों को सकुशल बचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर से हैदराबाद के लिए निकली एसी स्लीपर बस जब राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर सड़क अर्जुनी तहसील के सौंदड़ के समीप मंगलवार 22 अप्रैल की रात 10:00 बजे के दौरान पहुंची तो अचानक शॉर्ट सर्किट से बस में आग लग गई आग लगने की घटना चालक के ध्यान में आते ही एक सुरक्षित जगह पर बस को ले जाकर रोकने के साथ ही सभी यात्रियों को सकुशल नीचे उतारा।
इस आग की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई किंतु प्रवासियों का संपूर्ण साहित्य जल गया।
उपरोक्त ट्रेवल्स वहां कांकेर रोडवेज का सीजी 04 एन ए 7776 के यात्रियों को दूसरे ट्रेवल्स की बस में बैठाकर हैदराबाद की ओर रवाना किया गया।
संभावना जताई जा रही है कि भीषण गर्मी के चलते तापमान में बढ़ोतरी हो रही है जिससे शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी।
आग लगने की घटना की जानकारी प्राप्त होते ही साकोली नगर परिषद व सड़क अर्जुनी नगर पंचायत के अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर पहुंच कर दो घंटे की अथक मेहनत से आग पर काबू पाया गया किंतु तब तक बस जलकर राख हो चुकी थी।
इस आग की घटना से रायपुर नागपुर महामार्ग पर जाम की स्थिति निर्माण हो गई थी घटना स्थल पर डुग्गीपार के पुलिस निरीक्षक अपने पथक के साथ पहुंचकर क्रेन की सहायता से आग बुझाने के बाद बस को मार्ग के बाजू में किया जिससे यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ।।