पहलगाम आतंकी हमले का विरोध – सकल हिंदू समाज का सांकेतिक बंद व सामूहिक श्रद्धांजलि शनिवार 26 अप्रैल को

बुलंद गोंदिया। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा कायरता पूर्वक जघन्य हत्या किए जाने के विरोध में गोंदिया केसकल हिंदू समाज द्वारा शनिवार 26 अप्रैल की शाम 5 से 9:00 बजे तक सांकेतिक बंद रख नेहरू प्रतिमा पर सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित कर ब्लैक आउट का आवाहन किया है।
गौरतलब है की जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में पर्यटन के लिए आए हिंदू नागरिकों का धर्म पूछ कर अंधाधुंध गोली चलाते हुए 28 नागरिकों की जघन्य हत्या की। जिसका विरोध संपूर्ण देश के साथ पुरे विश्व द्वारा किया जा रहा है।
इस हत्याकांड का विरोध करने के लिए गोंदिया के सकल हिंदू समाज द्वारा शनिवार 26 अप्रैल की शाम 5 बजे से 9:00 बजे तक सांकेतिक बंद का आवाहन किया है। .
इसके साथ ही शाम 6:00 बजे नेहरू चौक से शहर में मूक मोर्चा नेहरू प्रतिमा ,गोरेलाल चौक, गांधी प्रतिमा ,गुरु नानक गेट, जय स्तंभ चौक से वापस नेहरू चौक पर पहुंचकर आतंकवादी हमले में शहीद नागरिकों को सामूहिकश्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
इसके साथ ही सकल हिंदू समाज द्वारा शहर के नागरिकों से आवाहन किया गया कि शाम 7:45 से 8:00 बजे से अपने-अपने निवास व प्रतिष्ठानों की लाइट बंद कर ब्लैक आउट कर इस हत्याकांड का विरोध व्यक्त करें।
सकल हिंदू समाज के इस बंद को शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान व राजनीतिक दलो द्वारा समर्थन देकर बंद को सफल करने हेतु आवाहन किया गया है।
सामूहिक श्रद्धांजलि वह संकेतिक बंद में बड़ी संख्या में शामिल होकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करें ऐसा आव्हान सकल हिंदू समाज द्वारा किया गया है।

Share Post: