पत्रकार एवं जागृती भ्रष्टाचार संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेशकुमार तायवाडे ने किया तिरोडा- गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय भरा नामांकन

चुनाव में छाया रहेंगा जागृती पत संस्था (मुंडीकोटा)का 45 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार का मुद्दा
7 हजार खाता धारकों के डुब चुकें है करोड़ो की राशि अनेकों खातें धारक अब- तक हो चुकें है घर से बेघर

बुलंद गोंदिया।( तिरोडा)- अनेक वर्षों से सामाजिक छेत्र मे अग्रीम भूमिका निभाने वाले पत्रकार एवं जागृती पत संस्था (मुंडीकोटा) भ्रष्टाचार संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेशकुमार तायवाडे ने तिरोडा गोरेगाव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उमेदवार नामांकन दाखिल किया है।
तिरोडा गोरेगाव विधानसभा क्षेत्र से एकोडी निवासी पत्रकार एवं जागृती भ्रष्टाचार संघर्ष समिती के अध्यक्ष राजेशकुमार तायवडे के सामाजिक कार्य मे बेबाक तरीके से जारी समस्याओं के हितों हेतू कार्य को देखते हुए । युवा एवं ग्रामीण स्तर पर उनकी पकड को देखते हुए उन्होंने निर्दलीय उमेदवारी नामांकन दाखिल किया गया है ।तायवाडे 2019 में तिरोडा गोरेगांव विधानसभा का निर्दलीय चुनाव लड चुके है।
पत्रकार राजेशकुमार तायवाडे को युवा आयकॉन तडफदार चेहरे के रूप मे तिरोडा गोरेगाव विधानसभा क्षेत्र में पहचान है । पत्रकार राजेशकुमार तायवाडे ने अब तक अनेक समस्याओं को उठाकर उन्हें न्याय दिलाने का भी कार्य किया है । उन्हें यही कार्यों को देखकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में उन्हके प्रशासन एवं समर्थक बडे़ पैमाने पर है। तिरोडा गोरेगांव विधानसभा चुनाव में जागृति पत संस्था में हुएं 45 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार का मुद्दा एवं विकास कार्यों में हुएं भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहेंगा। जागृति पत संस्था के हुए भ्रष्टाचार की वजह से 7 हजार खातें धारकों के पैसे डुब चुकें है साथ ही अनेकों खातें धारक घर से बेघर भी हो चुकें है। इसी को देखते हुए मतदाताओं के अनुरोध पर पत्रकार एवं जागृती भ्रष्टाचार संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेशकुमार तायवाडे को तिरोडा गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उमेदवार नामांकन दाखिल किया गया है।

Share Post: