सीमेंट मार्ग व नाली को तोड़कर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण परिसर के नागरिको ने आक्रोश

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर में अतिक्रमणकरियो के हौसले इतने बुलंद हो गए कि अब शासकीय सीमेंट मार्ग व नाली को तोड़कर दिनदहाड़े अतिक्रमण किया जा रहा है जिस पर कार्रवाई करने की मांग टीबी टोली मां गायत्री नगर कॉलोनी के नागरिकों द्वारा मांग की गई है।

गौरतलब है की गोंदिया शहर में शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करना यह आम नागरिक अपना अधिकार समझने लगे है क्योंकि अतिक्रमण करने पर उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होता है तथा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती है। जिससे शहर में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो रहे अब तो शासकीय मार्ग व नाली को दिनदहाड़े तोड़कर उस पर अतिक्रमण कर प्लांट की जमीन को बढ़ाया जा रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के टीबी टोली परिसर के मां गायत्री नगर कॉलोनी में सुमो कोचिंग क्लासेस से गुप्ता के घर तक जाने वाले मार्ग को प्रदीप उर्फ बंडू चामट नामक व्यक्ति द्वारा जेसीबी लगाकर तोड़ दिया है साथ ही राजू पटेल से चौहान के घर तक जाने वाले मार्ग की नली को भी तोड़कर मिट्टी से पाट दिया तथा नगर परिषद द्वारा बनाई गई शासकीय नाली को तोड़कर प्लांट बढ़ाने के उद्देश्य से नई नाली बनाई गई है तथा सीमेंट रोड को तोड़ा गया इस मामले में परिसर के नागरिकों द्वारा अपना विरोध जताते हुए इसकी शिकायत नगर परिषद प्रशासन से कर अतिक्रमणकारी पर कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर आक्रोशित नागरिकों द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।

शनिवार को नगर परिषद कार्यालय बंद होने से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होगी इसका लाभ लेते हुए यह अतिक्रमण की कार्रवाई की जिसकी शिकायत परिसर वासियो द्वारा नगर परिषद की वेबसाइट पर की गई है।
शिकायतकर्ताओं में विजेंद्र गणेश समुद्रे, नाहिद अशरफ अंसारी ,हनीफ जयेश चौहान, प्रताप सिंह चौहान, सुरेश उजगांवकर, दीपक शंकर ओगले ,परितोष गुप्ता, रियाज शेख, भूपेश डोहरे, आशीष मानकर, डॉक्टर करने, राजू केलाड़े ,आशीष भोयर, सोनू कावडे द्वारा की गई है।

Share Post: