बड़ी संख्या में उपस्थित रहें काँग्रेस के प्रमुख नेता एवंम विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधी
बुलंद गोंदिया। गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के लिए महाविकास आघाडी के उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इसके नामांकन के पूर्व सर्कस मैदान में सभा का आयोजन कर हजारों समर्थकों के साथ एक बड़ी रैली के साथ रैली में उप विभागीय कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पेश किया इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गोंदिया विधानसभा क्षेत्र मेरे लिये परिवार है और इस परिवार की हर समस्या को मैं अपनी समस्या मानता हूँ, जब तक मैं प्रत्येक व्यक्ती की समस्या को सुलझा नहीं लेता तब तक में चैन से नही बैठूंगा, चाहे इसके लिये मुझे किसी भी स्तर तक लड़ाई लडनी पड़े, मैं लडूंगा।
गोंदिया विधानसभा की बेहाल सड़के, टुटे पुलिया, चरम पर पहुँचा भ्रष्टाचार और ठेकेदार मानसिकता का आमदार गोंदिया की दुर्दशा को बयां कर रहा है, ऐसी परिस्थिती में मुझे गोंदिया के नागरीकों की लड़ाई लड़ने के लिये सबके साथ की आवश्यकता है और आप सभी ने हजारों की संख्या में यहां उपस्थित होकर मेरे विश्वास पर मोहर लगा दि है। आनेवाले 20 नवंबर को आप सबके मतदानरूपी आशिर्वाद से निश्चित रूप से विजय प्राप्त होनेवाली है और गोंदिया विधानसभा के विकास की नई उड़ान हम प्रारंभ करनेवाले है। गोंदिया में उड़ानपुल का रिकॉर्ड समय में निर्माण, गोंदिया का मेडीकल कॉलेज, पश्चिमी बायपास, रेलटोली का नाट्यगृह, क्रिडा संकुल में सिनथैटिक टैंक एवंम फुटबॉल का निर्माण, अंडरग्राऊंड के जलभराव की समस्या, गोंदिया शहर में पीने के पानी की उपलब्धता जैसी समस्याओं को तीव्र गती से हल किया जायेंगा। पुरानी पेन्शन योजना को लागु करा हमारे कर्मचारी भाईयों को राहत दिलाने का कार्य, आरक्षण के लिये सरकार से लड़कर पारदर्शी नियमों को लागु कराकर सभी वर्गों के हितों की लड़ाई को पुरी ताकत से लड़ने का काम, विद्युत की बढ़ी दरों को अन्य राज्यों के समक्ष लाने का पुरजोर प्रयत्न, गोंदिया में युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की प्रक्रिया, गोंदिया के चावल उद्योग को सरकारी शिंकजे से मुक्त कराकर अनुकुल नीतियों का निर्धारण जैसी अनेक बातों पर लड़ाई लड़कर हमारे साथियों के संघर्ष के लड़ाई को लड़ने का काम मैं पुरी ताकत से करनेवाला हूँ। किसान की खुशहाली के बिना क्षेत्र समृध्द नहीं हो सकता, इस बात को समझते हुए गोंदिया कि सभी प्रलंबित उपसा सिंचन योजनाओं की पुर्णता, डांगोर्ली बंधारे का निर्माण, उधुरे पड़े पिंडकेपार प्रकल्प का निर्माण, नहरों की सफाई एवंम खोलीकरण कर गोंदिया की विधानसभा की लगभग 300 एकड भुमी को सिंचित कर अपने क्षेत्र के किसान भाईयों को समृध्द बनाना है और इन सबके लिये मुझे विधानसभा में भेजने की जिम्मेदारी अब मैं आप लोगों पर छोड़ता हूँ, पैसे उद्गार महाविकास आघाडी के उम्मीदवार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने व्यक्त किये।
जिला काँग्रेस अध्यक्ष पुर्व विधायक दिलीप बन्सोड, बालाघाट विधायक अंनभा मुंजारे, शिवसेना (उबाठा) जिला प्रमुख पंकज यादव, गोंदिया जिला काँग्रेस प्रभारी दानिश खान, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के. आर. शेंडे, प्रदेश काँग्रेस सचिव पी. जी. कटरे, अमर वऱ्हाड़े, तालुका काँग्रेस अध्यक्ष रमेश अंबुले, शहर काँग्रेस अध्यक्ष योगेश (बापू) अग्रवाल, जहिर अहमद, पुर्व न.प. सभापती सुनिल भालेराव, पुर्व पं.स.सभापती माधुरीताई हरिणखेडे आदि ने भी सभा को संबोधित करते हुए महाविकास आघाडी के उम्मीदवार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
इससे पूर्व महाविकास आघाडी के उम्मीदवार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल एवंम सभी अतिथियों ने महापुरूषों के तैलचित्रों पर माल्यार्पण एवंम दीप प्रज्जवलन कर नामांकन रैली समारोह का शुभारंभ किया। रैली में प्रमुख रूप से जिला काँग्रेस अध्यक्ष पुर्व विधायक दिलीप बन्सोड, पुर्व जिला काँग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम (बाबा) कटरे, बालाघाट विधायक अंनभा मुंजारे, शिवसेना (उबाठा) जिला प्रमुख पंकज यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के. आर. शेंडे, परसवाडा विधायक मधु भगत, वारासिवनी विधायक विक्की पटेल, बैहर विधायक संजय उईके, प्रदेश काँग्रेस सचिव अमर वन्हाडे, डॉ. झामसिंग बघेले, पी. जी. कटरे, विजय बहेकार, धन्नालाल नागरीकर, गोंदिया जिला शिवसेना (उबाठा) अध्यक्ष पंकज यादव, गोंदिया जिला राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार) अध्यक्ष सौरभ रोकडे (गोंदिया), गोंदिया जिला महिला काँग्रेस अध्यक्ष वंदनाताई काळे, जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष राजकुमार (बाबा) बागडे, NSUI जिलाध्यक्ष अमन तिगाला, जिला किसान काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेश राणे, जिला काँग्रेस सेवा दल अध्यक्ष जमील खान, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अशोक (गप्पु) गुप्ता, अशोक चौधरी, प्रकाश रहमतकर, महासचिव धनलाल ठाकरे, जिला काँग्रेस सचिव निलमलमा सचिव अजय गौर, मरठे पटनायक, अंकीत जैन, तालुका काँग्रेस अध्यक्ष रमेश अंबले, शहर काँग्रेस अध्यक्ष योगेश (चार) अग्रवाल, गोंदिया तालुका महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिताताई मुनेश्वर, कृषी उत्पन्न बाजार समिती उपसभापती राजकुमार मेश्राम, गोंदिया विधानसभा युवक काँग्रेस अध्यक्ष किला काँग्रेस अध्यक्ष अनिताताई मुनेश्वर, कृषी माधुरीताई हरिणखेडे, पुर्व पस उपसभापती मनिष सचिन मेश्राम, सिमा सुनिल भालेराव, बालाघाट से पधारे अनुपसिंह बैस, जुगल शर्मा, सुखदेव मुनी कुत्राहे, गोंदिया जिला व्यापारी फेडरेशन के अध्यक्ष किरणकुमार मुंदडा, राईस मिलर्स असोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, गोंदिया जिला व्यापारी असोसिएशन के अध्यक्ष संजय जैन, श्री मारवाड़ी युवक मंडल के अध्यक्ष महेश गोयल, श्री श्रीकृष्ण गौरक्षण सभा के अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, श्री महावीर मारवाडी एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, श्री अग्रसेन स्मारक समिती के अध्यक्ष निलेश (पिन्टु) अग्रवाल सहित महाविकास आघाड़ी के अनेक प्रमुख नेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में काँग्रेस के प्रमुख नेता एवंम विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधी उपस्थित थे।
प्रातः 11.00 बजे स्थानीय सर्कस मैदान में कार्यकर्ताओं की सभा संपन्न हुई। सभा में पुर्व नगराध्यक्ष सुशिलाताई भालेराव, हाजी कमर अली, सुदर्शना वर्मा, माधुरीताई लारोकर, कपिल यादव, चेतन पिपालशिंदे, अक्षत ब्राम्हणकर, दुर्गा गलोले सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के नेतृत्व से प्रभावित होकर काँग्रेस पक्ष में प्रवेश किया।
उपरांत इस अवसर पर आयोजित भव्य रैली हजारों कार्यकर्ता के साथ सर्कस मैदान से शुरू होकर गांधी चौक-चांदनी चौक दुर्गा चौक- गोरेलाल चौक-गांधी चौक-जयस्तंभ चौक होते हुए उपविभागीय अधिकारी तथा निवडणुक अधिकारी कार्यालय पहुँची, जहां पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ गोपालदास अग्रवाल ने चुनाव निर्णय एवंम उपविभागीय अधिकारी श्री चंद्रभान खंडाईत एवंम सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी तथा तहसीलदार शमशेर पठान के समक्ष नामांकन दाखिल किया। रैली के मार्ग पर जगह-जगह जहां एक ओर गोपालदास अग्रवाल द्वारा महापुरूषों की प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया गया, वहीं दुसरी ओर सैकड़ों नागरीकों द्वारा गोपालदास अग्रवाल का भव्य सत्कार किंया गया, यह विशेष उल्लेखनीय है।