बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत 7 माह में अलग-अलग स्थानो पर विभिन्न कंपनियों के मोबाइल हैंडसेट गुम होने की शिकायत शहर पुलिस थाने में दर्ज हुई थी। इसे शहर पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते ने गंभीरता से लेते हुए तकनीकी सहायता से 75 गुम मोबाइलों की तलाश कर मूल मालिकों को वापस किया। उपरोक्त कार्य में शहर पुलिस के डी बी पथक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गौरतलब है की शहर पुलिस थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग कंपनियों के महंगे मोबाइल हैंडसेट गुम होने व चोरी होने की शिकायत 7 माह में शिकायतकर्ताओं द्वारा दर्ज कराई गई थी। शहर में मोबाइल गुम होने व चोरी होने की घटनाओं को देखते हुए शहर पुलिस निरीक्षक किशोर पार्वते द्वारा इसे प्रमुखता से लेते हुए अपराध शाखा के कर्मचारियों का मार्गदर्शन कर तकनीकी सहायता से मोबाइलो की तलाश की गई जिसमें 75 मोबाइल की खोज करने में शहर पुलिस के अपराध शाखा डीबी एस्कॉर्ट को सफलता प्राप्त हुई।
जिसके अनुसार अपराध जांच शाखा के अमल्दार पुलिस सिपाही कुणाल बारेवार, अशोक रहांगडाले द्वारा गुम मोबाइल को तलाशने के लिए केंद्र सरकार के केंद्रीय इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) इस एप्लीकेशन में गु म मोबाइल के आवेदन अपलोड कर तकनीकी सहायता का उपयोग कर शहर पुलिस थाना अंतर्गत क्षेत्र के कुल 75 मोबाइल की पहचान कर गोपनीय कौशल का उपयोग कर सफलतापूर्वक मोबाइल बरामद किया।
साथ ही उपरोक्त मोबाइल दिवाली पर्व के पूर्व शुभ मुहूर्त पर 26 अक्टूबर को शहर पुलिस थाने में उप विभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती रोहिणी वानकर शहर पुलिस निरीक्षक किशोर पार्वते के हस्ते मूल मालिकों को वापस किये गए।
जब मूल मालिकों के हाथ में उनके गुम मोबाइल मिलने पर उनके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी तथा शहर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
उपरोक्त करवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा ,उप विभागीय पुलिस अधिकारी गोंदिया श्रीमती रोहिणी बानकर के मार्गदर्शन में शहर पुलिस निरीक्षक किशोर पार्वते ,डीबी पथक के पो.हवा. जागेश्वर उईके, कवलपालसिंग भाटीया, सुदेश टेंभरे, सतिश शेंडे, निशिकांत लोंदासे, दिपक रहांगडाले, प्रमोद चव्हाण, मपोहवा रीना चव्हाण, पोशि कुणाल बारेवार, अशोक राहांगडाले, दिनेश बिसेन, सुभाष सोनवाने, मुकेश रावते तथा सायबर सेल के संजय मारवाडे, रोशन येरणेद्वारा सफलतापूर्वक की गई।