सांसद प्रफुल्ल पटेल 26 व 27 जुलाई को गोंदिया व भंडारा जिले में

बुलंद गोंदिया। सांसद प्रफुल्ल पटेल का 26 व 27 जुलाई को गोंदिया वह भंडारा जिले के दौरे पर आगमन हो रहा है। इस दौरान में 26 जुलाई 2024 शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे वात्सल्य सभागृह आरेकर काम्प्लेक्स, अर्जुनी मोरगांव ,दोपहर 3:00 बजे तेजस्विनी लॉन शेंडा रोड, सड़क अर्जुनी,
शाम 5:00 बजे सौ. पुष्पाताई मानापुरे के निवास स्थान पर मुंडीपार, तहसील गोरेगांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।

27 जुलाई 2024 शनिवार को दोपहर 3:00 बजे शकुंतला हॉल तुमसर, शाम 5:00 बजे परमात्मा एक भवन मोहाड़ी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
जिसमें सांसद प्रफुल्ल पटेल के साथ जिले के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे उपरोक्त कार्यक्रम में पक्ष के पदाधिकारी वह कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा किया गया है।

Share Post: