बाढ़-अतिवृष्टी से क्षतिग्रस्त मकानों व फसलों का तत्काल पंचनामा कर किसानों को मदत दे सरकार एक भी आपदाग्रस्त किसान मदत से न रहे वंचित – पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल

जिला प्रशासन को नुकसानी पंचनामे के निर्देश हेतु, राजस्व मंत्री विखे-पाटील से की फोन पर चर्चा
बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में गत दिनों से लगातार बारिश व मध्यप्रदेश के संजय सरोवर,महाराष्ट्र में पुजारीटोला और कालीसराळ बांधों का जलस्तर बढ़ने तथा बांध के दरवाजे खोले जाने पर गोदिया विधानसभा क्षेत्र से लगी बाघ नदी में भी जलस्तर बढ़ा और बाघ नदी के समीपस्थ ग्राम कासा बिरसोला-सतोना आदि में बाढ़ की स्थिती उत्पन्न हो गई।
मौसम विभाग द्वारा दी जानकारीनुसार आज भी गोंदिया जिले में ऑरेंजअलर्ट है तथा लगतार बारिश के कारण सभी नदी-नाले उफान पर है। एक ओर जहां बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक देखी जा रही है, वहीं बाघ नदी से लगे ग्रामों में बाढ़ के कारण किसानों द्वारा लगाई गई धान एवंम अन्य फसलें खराब हुई है और खेतों में पानी जमा हो गया है।
वहीं अनेकों मकानों को भी नुकसान हुआ है। संपुर्ण स्थिती का जायजा लेने तथा आपदाग्रस्तों को सांत्वना देने हेतु पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा कर, स्थानीय किसानों, ग्राम पंचायत पदाधिकारियों एवंम आपदाग्रस्तों से चर्चा कर स्थिती की गंभीरता को समझा, वहीं आपदाग्रस्तों को शासन से नियमानुसार हर संभव मदत दिलाने की बात कहीं और आपदा की इस घड़ी में हिम्मत बनाये रखने का आव्हान किया।

राजस्व मंत्री से फोन पर चर्चा कर नुकसानी पंचनामे बनाने के आदेश देने का किया अनुरोध
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने मौके से ही राज्य के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटील से फोन पर चर्चा की तथा उन्हें फसलों तथा मकानों के नुकसानी के सदंर्भ में अवगत कराते हुए, तत्काल जिला प्रशासन को बाढ़ग्रस्त खेतों का निरीक्षण करने तथा फसलों-मकानों को हुए नुकसान का पंचनामा तैयार कर तत्काल मदत देने का अनुरोध किया। राजस्व मंत्री विखे पाटील ने इस संदर्भ में फौरी कार्यवाही के निर्देश जिला प्रशासन को दिये तथा एक भी किसान के मदत से वंचित नहीं रहने की दृष्टि से गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये, यह विशेष उल्लेखनीय है।

बाढ़ प्रभावित के लिए संपर्क करें पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने बाघ नदी किनारे के ग्राम डांगोर्ली, मरारटोला, कासा, पुजारीटोला, बिरसोला आदि का दौरा कर, सभी कार्यकर्ताओं को आम नागरीकों की मदत के लिये मुस्तैत रहने के निर्देश दिये तथा किसी भी तरह की मदद के लिये सिधे उनसे संपर्क करने का कहा।

ग्राम पंचायत पदाधिकारी-पुलिस पाटील एवंम नागरीकों से भी की चर्चा इस अवसर पर पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने स्थानीय ग्राम पंचयतों में बैठक लेकर ग्राम पंचायत पदाधिकारीयों-पुलिस पाटील आदि संबंधितों से चर्चा की तथा किसी भी शासकीय अधिकारी द्वारा नुकसानी पंचनामे में किसी प्रकार की आनाकानी या अडचन पैदा करने पर, उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिये।

प्रमुख रुप से कासा सरंपच उमेश्वरी संतोष चौधरी, उपसरपंच भारत पैकन पाचे, पुर्व जिप सदस्य देवेन्द्र मानकर, लोकचंद दंदरे, बिरसोला पुर्व सरपंच कत्तेलाल मात्रे, मोहपत खरे, बिरसोला उपसरपंच डॉ. देवा जमरे, जिप भाजपा प्रभारी संदिप असाटी, पुर्व सरपंच रोहीदास कावरे, तमुस अध्यक्ष राजेश जमरे, निताताई माने, रमेश येसणे दुलिचंद निखाडे, प्रतापसिंग सोलंकी, रुद्रसेन खांडेकर, विक्की बघेले, दंदरेजी, संदिप असाटी, गणेश मरठे, आशिष चव्हाण, मोहपत खरे, चैनलाल माने, कृष्णीताई मरठे, उषाताई कावरे, भरत जमरे, रिनाताई केवट, गिताताई पाचे, प्रितीताई शुक्ला, फंदेलाल खैरवार, नंदु जमरे, गरीबदास चौधरी, जगलाल चौधरी, हिरालाल चौधरी, योगेश चौधरी, प्रकाश जमरे, विनोद पाचे, हिरालाल माने, विनोद उईके, टिकाराम माने, मनिष चौधरी, सत्यनारायण खरे, चंदुलाल चौधरी, नारु मरठे, नंदलाल चौधरी, नितेश चौधरी, गोविंद चौधरी, फंदेलाल खैरवार, ब्रिजलाल जमरे, सतिश जमरे, राकेश कावरे, तुलसीराम खरे, रमेश कावरे, दिनेश मरठे, पुरण चौधरी, छगनलाल मरठे, जितेन्द्र जमरे, इंदल पाचे, विष्णु पाचे, सुरज खैरवार व बड़ी संख्या में किसान व ग्रामवासी उपस्थित थे।

Share Post: