बुलंद गोंदिया। गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले साई मावली सेल टैक्स कॉलोनी निवासी शिकायतकर्ता प्रतिक उइके के घर में 25 जनवरी की रात 12:00 बजे चाकू की नोक पर डकैती डालने वाले दो आरोपियों को लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा 12 घंटे में गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए 21 ला ख रुपए के सोने चांदी के जेवरात व नगद राशि जप्त की।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्र परिषद में दी गई जानकारी के अनुसार आधार पर ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले साई मावली सेल टैक्स कॉलोनी निवासी प्रतीक लालचंद उइके द्वारा 26 जनवरी को शिकायत दर्ज करवाई कि 25 जनवरी की रात 12:00 के दौरान दो आरोपियों द्वारा चेहरे पर नकाब पहनकर चाकू की नोक पर उनके घर में प्रवेश कर लूटपाट कर अलमारी से करीब 139 ग्राम सोने के जेवरात जिसकी अंदाजन कीमत 1946000 चांदी के 438 ग्राम जेवरात अंदाजन कीमत 1,22,640 वह नगद 28000 रुपए कलकुल 20 लाख 96हजार 640 की डकैती की है।
फरियादी की शिकायत पर ग्रामीण पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की धारा 309(6),331 (6)332 (ड), 127(2 ),351(3 ), 3(5) के तहत दर्ज किया।
डकैती की इस गंभीर घटना को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव भामरे द्वारा आरोपियों की तलाश के लिए तत्काल लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के नेतृत्व में दो अलग-अलग पथक तैयार कर जांच शुरू की।
मामले की जांच शुरू किए जाने पर जानकारी प्राप्त हुई कि शिवाजी नगर साई मावली कॉलोनी फूलचूर गोंदिया में आरोपी क्रमांक 1 ) मुकेश कुमार डोंगरे उम्र 59 वर्ष व आरोपी क्र 2)आर्यन मुकेश कुमार डोंगरे उम्र 24 वर्ष यह कुछ महीनो से किराए से रह रहे थे तथा उनकी गतिविधियां संदिग्ध थी।
जिस पर उनकी जांच करने के लिए उनके किराए के मकान पर जाने परउनके घर पर ताला लगे लगा दिखाई दिया तथा आसपास में पूछताछ किए जाने पर स्कूटी से कहीं जाने की बात सामने आई।
जिस पर तकनीकी सहायता व गुप्त जानकारी के आधार पर उनकी जानकारी प्राप्त करने पर वे बालाघाट की ओर जाने की बात सामने आई।
पुलिस दल द्वारा तत्काल उनका पीछा कर उन्हें रजे गांव जिला बालाघाट के परिसर में हिरासत में लिया तथा उनकी जांच किए जाने पर एक स्कूल बैग पाया गया जिसमें चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात और नगदी राशि पुलिस द्वारा जप्त की गई इस प्रकार पुलिस द्वारा 12 घंटे में ही दोनों आरोपियों की तलाश कर चोरी गए सोने चांदी के जेवरात सहित आरोपियों के पास से एक स्कूटी 80 हजार तथा दो नाग मोबाइल 30000 जप्त किया इस प्रकार चोरी के माल सहित कुल 22 लाख 6640 रुपए का माल जप्त कर किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक गौरव भामरे के दिशा निर्देशानुसार लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर, पुलिस उप निरीक्षक श्रीमती वनिता सायकर, पोहवा संजय चव्हान, दीक्षित कुमार दमाहे, रियाज शेख, इंद्रजीत बिसेन, प्रकाश गायधने, सुबोध कुमार बिसेन, पोसी छगन विट्ठले, राकेश इंदुरकर ,चापोशि घनश्याम कुंभलवार द्वारा की गई।







