गोंदिया नगर परिषद सभापति पद पर भाजपा तीन राकांपा दो सदस्यों में मिश्रा, यादव, माने, जायसवाल, सोनपुरे निर्वाचित

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद के सभापति चुनाव 30 जनवरी को नगर परिषद सभागृह में आयोजित विशेष सभा में आयोजित किए गए जिसमें भाजपा के तीन व राष्ट्रवादी के दो सदस्य निर्वाचित हुए।

गौरतलब है की गोंदिया नगर परिषद के आगामी 1 वर्ष के कार्यकाल के लिए सभापति पद का चुनाव 30 नवंबर 2026 को नगर परिषद कार्यालय के सभागृह में आयोजित विशेष सभा में किए गए जिसमें चुनावी प्रक्रिया दोपहर 12:00 से शुरू हुई सर्वप्रथम विषय समितियां के सदस्यों का चयन किया गया जिसमें संख्या बल के आधार पर भाजपा के 6 राष्ट्रवादी के 2 व कांग्रेस के 5 सदस्यों का प्रत्येक विषय समिति में चयन किया गया।

इसके पश्चात सभापति पद के लिए भाजपा की ओर से निर्दलीय भाजपा समर्थित सदस्य प्रदीप (पिन्टु) माने ने बांधकाम विभाग ,कैलाश यादव ने जलप्रदाय विभाग, तथा शिखा सोनपुर ने महिला बाल कल्याण विभाग तथा राष्ट्रवादी की ओर से निर्मला मिश्रा नगर रचना व राष्ट्रवादी समर्थित निर्दलीय सदस्य अनुज जायसवाल ने शिक्षा समिति के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पक्ष की ओर से बांधकाम विभाग हेतु दीपिका रुसे ,जलप्रदाय विभाग चंद्र कुमार चुटे, शिक्षा विभाग क्रांति जायसवाल, नगर रचना विभाग अमर रंगारी वह महिला बाल कल्याण विभाग के लिए दुर्गा तिवारी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
लेकिन संख्या बल के आधार पर राष्ट्रवादी व भाजपा गठबंधन के पांचो सभापति 8 – 8 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित किए गए।

चुनावी प्रक्रिया गोंदिया के उपविभागी अधिकारी चंद्रकांत खंडाईत ने पीठासीन अधिकारी व सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में नगर परिषद मुख्य अधिकारी संदीप बोरकर ने संपन्न करवाया।

राजकीय शोक जित का जश्न नहीं
30 जनवरी को नगर परिषद सभापति पद के चुनाव किए गए किंतु राज्य के उप राज्य उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन से तीन दिन के राजकीय शोक के चलते सभी निर्वाचित पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओ ने जित का जश्न नहीं मनाया।

Share Post: