बाघ का हमला कृषि कार्य कर रही किसान महिला की मौत

बुलंद गोंदिया। सड़क अर्जुनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम माहुली निवासी महिला किसान लक्ष्मीबाई हेमराज सय्याम उम्र 55 वर्ष यह प्रतिदिन के अनुसार अपना कृषि कार्य कर रही थी इसी दौरान खेत परिसर में बाघ ने हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

गौरतलब है की गोंदिया जिले के संरक्षित वन क्षेत्र से लगे ग्रामों में वन्य जीव के हमले की घटना में काफी इजाफा होता नजर आ रहा है जिसके चलते आए दिन वन्यजीवों के हमले में किसान, नागरिक व पालतू मवेशी इनका शिकार हो रहे हैं.
इसी प्रकार का एक मामला 30 जनवरी 2026 की दोपहर 4:30 बजे के दौरान सड़क अर्जुनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम माहुली के खेत परिसर में घटित हुआ ग्राम माहुली निवासी महिला किसान लक्ष्मीबाई हेमराज सय्याम उम्र 55 वर्ष यह प्रतिदिन के अनुसार अपने मक्के के खेत में कृषि कार्य कर रही थी इसी दौरान पौधों के झुरमुट में छुपे बाघ ने उसे पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया इस हमले में महिला किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के किसान व मजदूरों द्वारा घटनास्थल पर दौड़ लगाई लेकिन तब तक उन्हें देर हो चुकी थी इस घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारि व कर्मचारियों को मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन के लिए ग्रामीण चिकित्सालय में भेजा गया।

वन्यजीवों का खुला विचारण ग्रामीणों में दहशत
गोंदिया जिले के संरक्षित वन क्षेत्र से लगे ग्रामो में आए दिन हिंसक वन्यजीवों का मुक्त विचरण होता है गत दिनों तिरोडा तहसील में भी मासूम का तेंदुए द्वारा शिकार किया गया था तथा कुछ गत कुछ समय से ग्रामीण वन्य क्षेत्र से लगे ग्रामों में हिंसक वन्य जीवों के हमले की घटना काफी बढ़ोतरी हो रही है।
जिससे वन विभाग द्वारा इस पर तत्काल उपाय योजना किए जाने की आवश्यकता है जिससे इन भविष्य में वन्य जीव वह मानव संघर्ष की घटना में वन्य जीवों को भी नुकसान होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

घटनास्थल पर बाघ के पग मार्ग मिले
घटनास्थल का पंचनामा किए जाने पर बाघ के पग मार्ग दिखाई दिए हैं लेकिन घटनास्थल पर कीचड़ होने से स्पष्ट नहीं हो पाया है तथा घटना स्थल पर ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं जिसकी जांच का अहवाल मिलने पर घटना का मामला स्पष्ट होगा।
– पवन जोंग उपवन संरक्षक गोंदिया।

Share Post: