बुलंद गोंदिया। गोंदिया के पूर्व विधायक रमेश कुथे के भाजपा से त्यागपत्र देने के पश्चात गत कुछ दिनों से जिले की राजनीति में उनके विभिन्न पक्ष प्रवेशों पर कयास लगाए जा रहे थे जो आज थम गया। मुंबई में उद्धव बालासाहेब ठाकरे द्वारा उन्हें शिव बंधन बांधकर उनकी घर वापसी की।
इस अवसर पर रमेश कुथे ने कहा कि भाजपा के नेता झूठ बोलकर विभिन्न पक्षों के वरिष्ठ नेताओं का पक्ष प्रवेश कर कर उन्हें बेवकूफ बनाने का कार्य कर रहे हैं।

गौरतलब है की गोंदिया विधानसभा में जहां भाजपा अब तक अपना खाता नहीं खोल पाई वहीं शिवसेना के उम्मीदवार के रूप में दो बार 1995 व 1999 में गोंदिया विधानसभा के विधायक बनकर शिवसेना का परचम फहराने वाले पूर्व विधायक रमेश कुथे वर्ष 2019 में शिवसेना को छोड़कर भाजपा में प्रवेश किया था किंतु अब 6 वर्ष पश्चात फिर से अपने भाई बेटे व समर्थकों के साथ शिवसेना में वापसी कर अपने घर में प्रवेश किया।
जिसमें शुक्रवार 26 जुलाई को मुंबई में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा उन्हें शिव बंधन बांधकर औपचारिक रूप से शिव सैनिक बनाया।।
इस अवसर पर गोंदिया जिले के उद्धव ठाकरे शिवसेना के जिला प्रमुख पंकज यादव शैलेश जायसवाल उपस्थित थे। तथा इस समय रमेश कुथे के छोटे भाई गोंदिया नप व के पूर्व पार्षद व दुध संघ के अध्यक्ष राजकुमार कुथे तथा बेटा जिला परिषद सभापति रूपेश उर्फ सोनू कुथे व सैकड़ो समर्थकों ने भी शिव बंधन बंधवाकर शिवसेना में घर वापसी की।
जिले की राजनीतिक में बनेगे नए समीकरण
पूर्व विधायक रमेश कुथे के भाजपा से त्यागपत्र देने के पश्चात वह किस पक्ष में शामिल होंगे इसे लेकर गत कुछ दिनों से विभिन्न चर्चाओं का बाजार गर्म था जिसमें उनके कांग्रेस में भी शामिल होने के दावे किए जा रहे थे। लेकिन आज शिवसेना में प्रवेश होने पर गोंदिया विधानसभा की सीट फिर से महाविकास आघाड़ी से शिवसेना के खाते में आने की संभावना काफी बढ़ गई है जिससे जिले की राजनीति के समीकरण मैं काफी बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है।







