अज्ञानता का अंधकार दूर हो विद्यार्थी शिक्षा से वंचित ना रहे विधायक विनोद अग्रवाल की पहल
बुलंद गोंदिया। जिले के सरकारी स्कुलो में शिक्षको की कमी होने के वजह से अनेक स्कुलो में कक्षाओ के अनुसार शिक्षको की संख्या कम है। जिससे विद्यार्थीयो का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है, जिसके लिए गोंदिया विधानसभा के विधायक विनोद अग्रवाल ने स्वयं को मिल रहे मानधन से शिक्षको की कमी दूर करने और बच्चे शिक्षा से वंचित ना रहे इसीलिए शिक्षक स्वयंसेवकों की नियुक्ती की है।
विगत वर्ष में भी विधायक विनोद अग्रवाल ने स्वयं को मिल रहे मानधन से शिक्षको की नियुक्ती की थी. साथ ही राज्य में शिक्षक भर्ती को लेकर और अन्य भर्तियो को लेकर विधायक विनोद अग्रवाल ने महाराष्ट्र विधानसभा में शिक्षको की भर्ती के लिए मांग की थी. जिसपर सरकार ने घोषणा होने के बाद भी अभी तक पूर्णरूप से शिक्षको की भर्ती नही की जिसके वजह से सरकारी स्कुलो में शिक्षको की कमी महसूस हो रही है।
इसके लिए विधानसभा क्षेत्र के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल तथा सार्थक हो इस दृष्टी से विधायक विनोद अग्रवाल ने स्वयं को मिल रहे मानधन से शिक्षक स्वयंसेवकों की नियुक्ती की है।
प्रतिमाह शिक्षको का मानधन विधायक पद के मिल रहे मानधन से किया जानेवाला है.जिसके लिए विद्यार्थी तथा पालको ने विधायक विनोद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है।






