बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में गत दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते अनेक जगह बाढ़ की स्थिति निर्माण हो गई है।
जिसमें मुख्य रूप से अर्जुनी मोरगांव तहसील में भारी बारिश हुई तथा अतिवृस्टि होने से अनेक स्थानों पर पानी भर गया है तथा कई पुल डूब गए साथ ही अनेक ग्रामों का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया तथा वह गांव टापू में तब्दील हो गए हैं।
इस दौरान यदि कोई नागरिक बाढ़ में फंस जाता है और उन्हें किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो तो वह मोबाइल क्रमांक 9421803512 पर संपर्क करें ऐसा आवाहन अर्जुनी मोरगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक व राज्य के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले ने की है।
इसके साथ ही जिला अधिकारी से चर्चा कर क्षेत्र में एनडीआरएफ की टिम तैनात करने का अनुरोध किया है।
साथ ही बाढ़ से प्रभावित नागरिकों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए तहसीलदार से भी चर्चा की।