नाले में तैरने गया छात्र डूबा रेस्क्यू ऑपरेशन सुरु मंगलवार शाम तक नहीं चला पता

बुलंद गोंदिया। अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गौरनगर निवासी छात्र राजीव अनंत अधिकारी उम्र 11 वर्ष यह अपने अन्य दो मित्रों के साथ ग्राम के समीप नाले में बाढ़ देखने गया था इसी दौरान व पानी में तैरने गया था लेकिन पानी का प्रवाह तेज होने से उसका संतुलन डगमगा गया वह पानी में डूब गया जिसके डूब जाने के पश्चात रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन मंगलवार की देर शाम तक उसका पता नहीं चल पाया था।

गौरतलब है की गोंदिया जिले में गत दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अनेक स्थानों पर बाढ़ की स्थिति निर्माण हो गई है, तथा नदी नाले ऊफान पर आ गए हैं।
अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गौर नगर के समीप के नाले में बाढ़ आने पर देखने के लिए3 छात्र रविवार 21 जुलाई की शाम 4:00 के करीब गए थे।इसी दौरान नाले में तैरने के लिए उतरे छात्र राजीव अनंत अधिकारी उम्र 11 वर्ष पानी के तेज बहाव में बह गया।
उल्लेखनीय की इस घटना के पश्चात उसके अन्य दो साथीसु दीप सुखदेव मंडल उम्र 14 वर्ष वह नवदीप संजीत सरकार यह अपने घर आ गए वह इस घटना की जानकारीउस दिन किसी को नहीं दी।
उसके पश्चात सोमवार 22 जुलाई को दोपहर 1:00 से 2:00 बजे के दौरान इस घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी जिस पर ग्राम के नागरिक व प्रशासन की यंत्रणा तत्काल हरकत में आकर घटनास्थल पर पहुंचकर छात्र की तलाश शुरू की तथा मंगलवार की सुबह से जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा तलाश शुरू की गई थी लेकिन देर से हम तक पता नहीं चल पाया था।

पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले पहुंचे घटनास्थल पर
अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले गौरनगर के छात्र की नाले में डूब जाने की घटना की जानकारी प्राप्त होते ही क्षेत्र के पूर्व विधायक व राज्य के पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले घटनास्थल पर पहुंचकर राहत वह बचाव की टीम के साथ चर्चा कर हालात पर स्थित पर नजर रखे हुए हैं। तथा उन्होंने आवाहन किया है कि बाढ़ की स्थिति निर्माण होने पर छात्रों व छोटे बच्चों पर परिजन, माता-पिता वह शिक्षक नजर बनाए रखें तथा ऐसे स्थान पर जाने से उन्हें रोके।

बाढ़ की स्थितिमें बरते सावधानी जिलाधिकारी – प्रजित नायर
गोंदिया जिले में गत दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश चलते अनेक स्थानों पर बाढ़ की स्थिति निर्माण हो गई है। इस दौरान जिले के नागरिक सतर्कता बरते साथ ही विद्यार्थी व युवा मनोरंजन के लिए बाढ़ वाले स्थान पर न जाए पुलिया पर पानी होने की स्थिति में दुपहिया वाहन व अन्य वाहन ना निकले सेल्फी ना ले ऐसा आवाहन जिला अधिकारी प्रजीत नायर द्वारा किया गया है।

Share Post: