पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते गोंदिया शहर में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण

बुलंद गोंदिया। राष्ट्रवादी काँग्रेस कें राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार के जन्मदिन के उपलक्ष पर गोंदिया शहर स्थित विभिन्न स्थानों पर सांसद प्रफुल पटेल के प्रयासों से मंजूर विकास कार्यो का पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते भूमिपूजन व लोकार्पण संपन्न हुआ l

जिसमे वार्ड क्रमांक 4 में ब्राम्हनकर के घर से रतन वासनिक के घर तक सीमेंट कंक्रीट रस्ता बांधकाम, वॉर्ड क्र. 4 में हाड़गे के घर से शिवजी बाड़े के घर तक सीमेंट कंक्रीट रस्ता बांधकाम का लोकार्पण संपन्न हुआ।
वार्ड क्रमांक 1 रविन्द्र कोसरकर के घर से जैस्वाल के घर तक दोनों तरफ खड़ीकरण बांधकाम, वार्ड क्रमांक 1 ताराबाई रावते से किसनाबाई ऊके के घर तक सीमेंट कंक्रीट नाली बांधकाम, वार्ड क्रमांक 4 में सहारे सर के घर से मोहताब भाई के घर से झेंडा चोक तक सीमेंट रस्ता बांधकाम, वार्ड क्रमांक 19 में पेविंग ब्लॉक का भूमिपुजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर राजेन्द्र जैन, नानू , सचिन शेंडे, केतन तुरकर, सविता मुदलियार, प्रेम जैसवाल, सुनंदा ब्रम्हणकर, विनायक शर्मा, सचिन अग्रवाल, पुस्तकला माने, अतुल शेंडे, संगीता माटे, लव माटे, राजा जैस्वाल, पप्पू वजजा, नूतन तुमाने, आरती नशीने, विद्या नेमा,नागेश जैस्वाल, अजय माने, गणेश पडोरे, बना राव, विनय वनवे, अनिल रंगारी, गौरव चौबे, धर्मेश, विकास कापसे, पुरंजय काढ़े, योगेश जोशी, विनोद माने, सुनील माने, राधेलाल पटले, आकाश पांडेय, कमलदीप हलमारे, गीता उके, कल्पना दखने, सरोज सिंगमधुपे, राधिका कोहड़े, उर्मिला मेहरे, देवकन बिसेन, निर्मला शरणागत, प्रभावती हनवते, सविता टेंभरे, बबिता ठाकरे, फुलवंता बारसागड़े, भामेश्वरी टेंभरे, लष्मी कावरे, सशि यादव, नीतू हुकरे, सविता रावते, मंजू उइके, गायत्री मानकर,उषा मदनकर, रेखा माहुले, शांताबाई मेश्राम, सुशीला सेवतकर,पार्वती बाहे, ऊषा शिरसागर, शालिनी कापसे, इंद्रजीत माने, चंद्रसेन मदनकर, भिवराम शिरसागर, पप्पू रामटेके, कमलेश सेउत्कर, मनीराम, महेंद्र उईके, सुरेंद्र पाचे, यश उईके, अजय पाचे, माणिक देसाई, आकाश मदनकर, रोहित माने,सिद्धार्थ कावरे, रमेश ब्राम्हणकर, मधु सहारे, प्रतीक रॉय, नीलेश खांडेकर, कमलेश नशीने, करण दीप, रोहन दीप, रिककी दीप, चांगेष नेताम, शिव छाड़िमलक, योगेश छाड़िमलक, गौरव दीप, रुद्र राणे, अंजु जैस्वाल, नागेश जैस्वाल, राधेलाल पटले, कुलदीप हलमारे, आकाश पांडे, सुनील माने, गौतम तुमाने व अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिकगण उपस्थित थे।

Share Post: