नाले में बाढ़- संतुलन बिगड़ने से डूबा युवक देवरी के पिंडकेपार गोटाबोड़ी की घटना

बुलंद गोंदिया।(संवाददाता देवरी ) – देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिंडकेपार गोटाबोडी निवासी युवक विजय नाईक उम्र 38 वर्ष ग्राम के समीप के नाले में आई बाढ़ में संतुलन बिगड़ने से डूब गया जिसमे उसकी मौत हो गयी। उपरोक्त घटना 20 जुलाई की दोपहर 12:15 के दौरान घटित हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया जिले में गत दो दिनों से हो रही बारिश के चलते अधिकांश क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्माण हो गई है।
जिसमें देवरी तहसील में बारिश का प्रमाण अधिक होने से सभी छोटे-बड़े नाले तूफान पर आ चुके हैं।
इस दौरान नदी तालाबों व नालों में मछलियां बड़े पैमाने पर आने से ग्रामीण लोग मछली पकड़ने अपनी जान की परवाह न कर जा रहे हैं।
इसी प्रकार के एक मामले में देवरी तहसील के पिंडकेपार निवासी युवक मृतक विजय नाईकयह ग्राम के समीप गोटा बॉडी नाले में मछली पकड़ने गया था
इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ जाने से वह नाले के बाढ़ के पानी में डूब गया तथा उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी देवरी पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को नाले से निकलकर शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन के लिए
ग्रामीण चिकित्सालय देवरी भेजा गया।

Share Post: