चुलब़द नदी की बाढ़ में फंसे पिता पुत्र को आपदा प्रबंधन ने रेस्क्यू कर निकला सकुशल

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में 20 जुलाई शनिवार को हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्माण हो गई।इसी के तहत सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम पिपरी चुलबन नदी में उफान आने पर किसान पिता पुत्र बाढ़ की चपेट में आ गए तथा बचने के लिए पेड़ का सहारा लिया जिन्हेंआपदा प्रबंधन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर सकुशल बचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार 20 जुलाई को जिले के अधिकांश क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति निर्माण हो गई है। जिसमें सुबह 5:00 बजे से हुई तेज बारिश के चलते सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम पिपरी से होकर बहने वाली चुलबन नदी उफान पर आ गई।
इसी दौरान खेत से कृषि कार्य कर वापस आ रहे पिता रविंद्र फुंडे पुत्र अजय फुंडे अपने घर वापस लौट रहे थे तो नदी में बाढ़ की स्थिति निर्माण हो गयी तथा पुलिया से 3 फीट ऊपर पानी बह रहा था।
जिसके चलते वे पानी उतरने का इंतजार करने लगे लेकिन बारिश फिर से तेज शुरू होने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने लगा तथा चारों ओर पानी ही पानी हो गया तथा जान बचाने के लिए दोनों ने एक पेड़ का सहारा लिया तथा पेड़ पर चढ़कर अपने ग्राम में बाढ़ में फंसे होने की जानकारी दी।

जिस पर ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी जिला आपदा प्रबंधन विभाग को देकर सूचित किया जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम व जिला आपदा प्रबंधन विभाग का बचाव दल घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन इस दौरान बाढ़ का पानी काफी बढ़ जाने से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन दोनों पिता पुत्र को बोट वोट की सहायता से सुरक्षित बाढ़ से निकल गया।

Share Post: