बिजली गिरने से कृषि कार्य में लगे किसान की मौत ग्राम जमुनिया की घटना

बुलंद गोंदिया।(संवाददाता तिरोड़ा)- तिरोडा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुनिया निवासी किसान हंसराज टेकनलाल पटले उम्र 44 वर्ष शुक्रवार 20 जुलाई को कृषि कार्य कर रहा था, इसी दौरान आसमानी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ मौसम में किसानों द्वारा कृषि कार्य बड़े पैमाने पर किया जाता है इसी के अंतर्गत तिरोडा तहसील के ग्राम जमुनिया निवासी किसान हंसराज पटले अपने खेत में शुक्रवार को ट्रैक्टर से फसल का चिराता कर रहा था।

इसी दौरान आसमान में तेज गडाहट के साथ बारिश शुरू हो गई वह जोरो से बिजली कड़कने लगी इसी बीच खेत में काम कर रहे हंसराज पटले के शरीर पर बिजली गिरी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस दर्दनाक हादसे की जानकारी खेत में काम करने वाले अन्य मजदूरों द्वारा मृतक के परिवार जनों को दी परिजनों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस पाटिल को। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम के पटवारी वह तिरोडा पुलिस ठाणे में मामला दर्ज किया गया।
मृतक हंसराज पटले के परिवार में उसके बाद पत्नी दो बेटी भाई का परिवार है तथा संपूर्ण परिवार का कर्ताधर्ता वही होने से परिवार पर भारी संकट निर्माण हो गया है।

Share Post: