बुलंद गोंदिया। (संवाददाता अर्जुनी मोरगांव)- गोंदिया- चंद्रपुर रेलवे लाइन पर अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले सुकड़ी दाभनाकी रेल सुरंग के समीप ट्रेन की टक्कर से दो भालूओ की मौत हो गई उपरोक्त घटना 18 जुलाई की सुबह सामने आई।
गौरतलब है की गोंदिया से चंद्रपुर की ओर जाने वाली रेलवे लाइन गोंदिया जिले के संरक्षित वन क्षेत्र से होकर गुजरती है जिसमें आए दिन वन्य जीवों की मौत ट्रेन की चपेट में आकर हो जाती है। इसी प्रकार का एक मामला 18 जुलाई की सुबह सामने आया जिसमें अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले सुकड़ी दाभना ग्राम के मध्य आने वाली रेलवे सुरंग के समीप दो भालू मृत अवस्था में दिखाई दिए। जिसमें उनकी ट्रेन से टक्कर होने से मौत होने का मामला सामने आया।
घटना की जानकारी रेलवे कर्मचारियों द्वारा वन विभाग को दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों भालुओं का शव विच्छेदन अर्जुनी मोरगांव वन क्षेत्र के प्रकाष्ट निष्कासन अधिकारी एसडी अवगान,वनपरिक्षेत्र अधिकारी एचडी खोपरागड़े की प्रमुख उपस्थिति में पशुधन विकास अधिकारी उज्जवल बावनथडे द्वारा किया गया कर उनका अंतिम संस्कार किया गया ।
इस घटना की संपूर्ण जांच गोंदिया के उपवन संरक्षक प्रमोद पंचभाई के मार्गदर्शन में वन अधिकारी एसडी अवगान द्वारा की जा रही है।इस प्रकार की जानकारी वनपरीक्षेत्र अधिकारी एस डी खोब्रागडे द्वारा दी गई।