बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के नए पुलिस निरीक्षक का पदभार संभालते ही शहरकी कानून व्यवस्था में सुधार लाने व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत गुरुवार 11 जुलाई को शहर के पेशेवर अपराधियों को शहर पुलिस थाने में बुलाकर चेतावनी देकर सुधारने का निर्देश दिया अन्यथा उन पर होंगी कड़ी कार्रवाई।
गौरतलब है की गत दिनों राज्य में पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए गए जिसमें गोंदिया शहर के पुलिस निरीक्षक सूर्यवंशी का तबादला पुणे होने के पश्चात शहर पुलिस थाने के निरीक्षक के रूप में किशोर पर्वते की नियुक्ति की गई है।
शहर पुलिस थाने के निरीक्षक पद पर नियुक्ति होते ही शहर मैं अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।
इसी के अंतर्गत शहर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के विभिन्न अपराधियों जिन पर एक से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है उन्हें शहर पुलिस थाने में बुलाकर भविष्य में अपराध न करने की चेतावनी दी यदि अपराध किया तो उन पर मामला दर्ज होंगा साथ ही उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। जिसमे अधिक संगीन मामले वाले अपराधियों पर मकोका वह एमपीडीए जैसी कार्रवाई करने के साथ ही उन्हें विदर्भ से बाहर भेजने के लिए सिफारिश की जाएगी।
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में पुलिस व नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा तथा
शहर में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ-साथ ही विभिन् नशे के कारोबारियो पर कड़ी कार्रवाई की जाएंगी तथा पेशेवर अपराधियों को किसी भी रूप में बक्सा नहीं जाएगा कानून के अंतर्गत उन पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई कर मामले दर्ज किए जाएंगे।
पेशेवरो का रिकॉड
गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत 5 वर्षों में जिन अपराधियों पर एक से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है. उन सभी को शहर पुलिस थाने में बुलाकर उनकी वर्तमान की फोटो, मोबाइल नंबर, तीन मित्रों के नंबर, परिवार जनों के नंबर का कलेक्शन कर उनका डाटाबेस तैयार किया गया है।
जिससे किसी भी क्षेत्र में कोई भी आपराधिक गतिविधियों होने पर संसयीत अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।