बुलंद गोंदिया। जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी कटरा से शिवपुरी जाते समय आतंकियों द्वारा हिंदू श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला कर 10 तीर्थ यात्रियों की हत्या किए जाने पर गोंदिया जिला बजरंग दल द्वारा इस घटना का विरोध करते हुए पाकिस्तानी आतंकवाद के पुतले का दहन कर इस आतंकवादी घटना के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
जम्मू कश्मीर में मां वैष्णों देवी कटरा से शिवखोडी जाते समय 9 जुन 2024 को हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर कुर पाकिस्तानी पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों ने हमला किया जिसमे 10 निर्दोष हिंदू तिर्थयात्री मारे गए यह घटना संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली है।
इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है, जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तानी पोषित आतंकवादी का दंश झेल रहा है, धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योत जगी है, लेकीन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है।
हिंदुओ को चिन्हीत करके उनकी हत्या की घटनाएं बढी है. इस सब के पिछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है।
देश में नई सरकार के शपथ समय पर इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश में संप्रभुता को चुनौती दी है. बजरंग दल ने मारेगए हिंदू तिर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस कायराना कृत्य की तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए, इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दे तथा इस प्रकार के तत्वों को संरक्षण देने वाले आतंकी व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो, ऐसा केंद्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह करने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा गोंदिया के नेहरू चौक पर पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला जलाकर जिलाधीश के माध्यम से राष्ट्रपती को ज्ञापन दिया गया।
इस समय गोंदिया जिला विहिंप सहमंत्री देवेश मिश्रा, भंडारा विभाग विहिंप मंत्री रमन सिंघल, सुनील कोहडे, सुभाष पटले, सह संयोजक अंकित कुलकर्णी, बालाराम व्यास, महेंद्र देशमुख, वसंत ठाकुर, हरीश अग्रवाल, प्रमोद शहारे, राजू मारवाडे, मुकेश हरिनखेडे, हार्दिक जिवानी, प्रदीप बिसेन, प्रणव मेश्राम, गुड्डू टेंभरे, बबलू गभने, भोलाराम कोकाटे, अभिमन्यु चतरे, कृष्ण तिवडे, विनय हरिनखेडे, प्रोहित अंबुले, युगल गौतम, नितिन गौतम, अरुण चौधरी, राहुल बघेले, पंकज राउत, सोनू गौतम, प्रकाश चुटे, विजय भोयर, खिलेश मिश्रा, पंकज पारधी, जागेश रीनाइत, जागेश्वर राउत, प्रदेशी सोयाम, हेमराज टेकाम, किरण भिमटे, शुभम नेवारे, श्रावण लाहोरिया, वामन ब्राम्हणकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वैष्णोदेवी श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला दहन कर बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन
