परिवहन कार्यालय अवकाश के दिन रहेगा शुरू

बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण के चलते परिवहन विभाग के कार्य बाधित हुए थे। जिसके चलते लर्निंग व स्थाई लाइसेंस वाहनों के फिटनेस की समय अवधि 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाई गई थी। जिसे देखते हुए दिसंबर माह में शासकीय अवकाश 19, 20, 25 व 26 दिसंबर को कार्यालय शुरू रहेंगे। जिसके लिए18 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। संबंधित वाहन उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर अवकाश के दिन भी कार्यालय में पहुंचकर अपना कार्य करवा सकेंगे। उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी विजय चौहान ने आह्वान किया है कि इसका अधिक से अधिक लाभ लें।

Share Post: