बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में मंगलवार 15 दिसंबर को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जांच में 42 नए मरीज सामने आए उपचार के पश्चात 71 मरीज स्वस्थ हुए,वहीं आज किसी मरीज की मौत नहीं हुई।तथा जिले में 298 क्रियाशील मरीज है।
नए मरीज-(42) आए उनमें गोंदिया तहसील-30 ,तिरोड़ा तहसील-02 ,गोरेगांव तहसील-00 ,आमगांव तहसील-02 ,सालेकसा तहसील-00, देवरी तहसील-01 , सड़क अर्जुनी तहसील-05 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-02 ,जिला बाहर-00 मरीज का समावेश है।
स्वस्थ हुए-(71) मरीज गोंदिया तहसील-38 ,तिरोड़ा तहसील-02,गोरेगांव तहसील-06, आमगांव तहसील-11, सालेकसा तहसील-02 , देवरी तहसील-02 , ,सड़क अर्जुनी तहसील-02 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-07 ,जिला बाहर- 01 मरीज का समावेश है।
मरीजों की संख्या-13159 ,स्वस्थ हुए-12687 ,क्रियाशील मरीज-298 ,होमकोरन्टाईन-137 तथा अब तक -174 मरीजों की मौत हुई।