शासकीय कार्यालयों, शालाओं, मोबाइल टावरों पर होगी कार्रवाई
बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद द्वारा टैक्स वसूली के लिए निरंतर अभियान चलाते हुए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके चलते 15 दिसंबर मंगलवार की दोपहर सिविल लाइन सुभाष गार्डन के पास स्थित बीएसएनएल के कार्यालय पर 5:30 लाख का टैक्स बकाया होने के चलते सील किया । विशेष यह है कि अब तक शासकीय कार्यालयों पर टैक्स वसूली के लिए किसी भी प्रकार की कड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती थी । लेकिन अब जिलाधिकारी दीपक मीणा के कड़े निर्देशों के चलते मुख्याधिकारी करण चौहान द्वारा टैक्स वसूली के लिए कड़े कदम उठाते हुए अभियान शुरू किया है जिसके चलते अब टैक्स बकाया शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, मोबाइल टावर, बैंक आदि से सख्ती से वसूली की जा रही है जिसके लिए आवश्यकता होने पर उन्हें सील भी किया जाएगा मंगलवार को अभियान के अंतर्गत करीब 7 लाख रूपए की टैक्स वसूली की गई।
बी.एस.एन.एल कार्यालय सील होने के पश्चात जब इस संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया है तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बी.एस.एन.एल के अधिकारी जिला अधिकारी के दरबार में पहुंचकर 10 से 15 दिनों की मोहलत मांग रहे हैं। जिससे वरिष्ठ कार्यालय को इसकी सूचना देकर टैक्स जमा कराया जा सके।
उपरोक्त कार्रवाई मुख्याधिकारी करण चौहान के दिशा निर्देशानुसार टैक्स विभाग के प्रमुख विशाल बनकर, श्यामू शेंडे, प्रदीप घोड़ेश्वर टैक्स विभाग व बाजार विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई।