झोपड़ी में लगी आग एक की जलकर मौत

अर्जुनी मोरगांव के बाराभाटी की घटना
बुलंद गोंदिया (संवाददाता अर्जुनी मोरगांव)। अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुंभीटोला- बाराभाटी निवासी सोमेश जुगल पुरी (45) वर्ष की झोपड़ी में लगी आग में जलकर मौत हो गई।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गत कुछ दिनों से बीमार चल रहा था तथा वह अपने झोपड़े में अकेला रहता था 8 दिसंबर की सुबह 5 बजे के दौरान ग्राम के निवासी व फरियादी देवीदास पुरी को झोपड़ी जलती हुई दिखाई दी। जिससे उसने ग्रामीणों की सहायता से आग भुजाई लेकिन तब तक सोमेश की मौत हो चुकी थी। इस घटना की जानकारी अर्जुनी मोरगांव पुलिस को मिलते ही पुलिस निरीक्षक प्रशांत भूते घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज किया तथा आगे की जांच पुलिस हवलदार डोंगरवार व कापे द्वारा की जा रही है। उपरोक्त मामले में संभावना जताई जा रही है कि आग लगने की घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई होंगी हालांकि जांच के पश्चात ही इसका खुलासा हो पाएगा।

Share Post: