नागझिरा जंगल से लगे ग्राम रेंगेपार परिसर की घटना
बुलंद गोंदिया। सड़क अर्जुनी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेंगेपार (पांढरी) निवासी सालिकराम राखड़ू घासले बुधवार 9 दिसंबर को अपने मवेशियों को चराने लेकर गया था। इसी दौरान दोपहर के समय जंगल परिसर के समीप शेर ने उसकी एक गाय व गोरे का शिकार कर लिया। विशेष यह है कि उपरोक्त क्षेत्र संरक्षित वन क्षेत्र नागझिरा वन के अंतर्गत आता है। जिससे आए दिन वन्यजीवो द्वारा किसानों के मवेशियों का शिकार किया जाता है। इस मामले में पीड़ित किसान का करीब 70 से 80 हजार का नुकसान हुआ। इस प्रकरण की जांच कर जल्द से जल्द पंचनामा कर पीड़ित किसान ने नुकसान भरपाई देने की मांग वन विभाग से की। इस संदर्भ में जब संबंधित वन परिक्षेत्र के वन अधिकारियों से जानकारी के लिए संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया । पीड़ित द्वारा उसके मवेशियों का शिकार शेर द्वारा किए जाने का की जानकारी दी है। लेकिन जांच के पश्चात ही सामने आ पाएगा कि मवेशियों का शिकार शेर ने किया है अथवा तेंदुए ने। 9 दिसंबर बुधवार को घटित हुई इस घटना से परिसर के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्माण हो गया है।