बुलंद गोंदिया। सांसद प्रफुल पटेल सांसद स्थानिक विकास निधि से पिंडकेपार रोड, स्थित तेली समाज भवन के निर्माणाधीन भवन को और अधिक आधुनिक एवं सुज्ज बनाने हेतु 5 लाख रुपये की सांसद निधि मंजूर की गई है। इसका भूमिपूजन पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते संपन्न हुआ।
इस भूमिपूजन अवसर पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने कहा, तेली समाज भवन के निर्माण हेतु पूर्व में दी गई 20 लाख रुपये की सांसद प्रफुल पटेल की स्थानिक विकास निधि से भवन का बेहतर निर्माण हुआ, अब 5 लाख की अतिरिक्त सांसद निधि से इसका और आधुनिकता के साथ बेहतर निर्माण हो यही प्रयास है।
जैन ने कहा की, तेली समाज के उत्थान एवं बेहतर विकास के लिए सांसद प्रफुल पटेल की भूमिका सदैव प्रयासरत रही है। सांसद पटेल ने महान संत श्री संताजी जगनाड़े महाराज द्वारा समाज को दिखाए मार्ग व समर्पित भावना से अभिभूत होकर इसके पूर्व श्री संताजी जगनाड़े महाराज के नाम पर डाक टिकट जारी कर चुके है। इस दौरान तेली समाज के प्रबुद्ध समाज बंधुओं द्वारा विभिन्न समस्याओं पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन का ध्यान आकर्षित किया।
जैन ने सभी मामलों का संज्ञान लेकर हरसंभव प्रयास करने की सहमति दर्शायी।
इस अवसर पर तेली समाज के अध्यक्ष व समाजसेवक आनंदराव कृपाण का स्वागत किया गया l इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, मनोहर वालदे, आनंदराव कृपाण, नारायण बावनकर, चंद्रकांत चामट, राजू वंजारी, सुचिता बड़वाईक, राजेश चांदेवार, शंकर चामट, प्रभु साखरे, राहुल वालदे, श्रीचंद नेवारे, प्रेम भेलावे, अशोक सहारे, डॉ माधवराव कोटांगले, आश्विन बागड़े, धम्मा वासनिक, सचिन पाटिल, चेतन तूळसकर, महेंद्र गड़े, नरेश धारकर, सुनील बावनकर, सुनंदा बावनकर,अल्का कृपाण, सविता वंजारी, बलिराम डोरले, विजय भूतेश्वर, मेघा आकरे, मेघा वंजारी, सुषमा मलेवार, कामिनी भेलावे, उमा कुंभलकर, ज्योति मानकर, शीतल भूतेश्वर, चंदा बावनकर, जयश्री भेलावे, रानी वंजारी, दुर्योधन कनोजे, कैलाश चामट, सोनवानेजी सहित बड़ी संख्या समाज व प्रभाग के लोग उपस्थित थे l
2 thoughts on “सांसद प्रफुल पटेल की सांसद विकास निधी से तेली समाज भवन के निर्माण हेतु 5 लाख की निधि मंजूर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते भूमिपूजन.”
Comments closed