बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के महान दानदाता व समाजरत्न जमींदार जिनके द्वारा ही गोंदिया जिले के नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए शासकीय चिकित्सालय की बुनियाद रख निर्माण किया गया था। जिसके लिए उन्होंने शहर के मध्य में वर्ष 1948 में 10 एकड़ जमीन व 10 लाख रुपए दान दिए थे जिसके फलस्वरूप आज भी जिले के हजारों नागरिकों का उपचार यहां हो रहा है। ऐसे दानवीर की जयंती 26 दिसंबर को जिला चिकित्सालय में आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण व मरीजों को फल वितरण किया गया।
इस अवसर पर शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अपूर्व पावडे,डॉ प्रशांत तुरकर, डॉ संजय माहुले, कुँवर तिलकसिंह के वंशज चैतरामसिंह नागपुरे, रेवतिकुमार नागपुरे, विजेन्द्र सिंह नागपुरे, पृथ्वीराज सिंह नागपुरे, टीटूलाल लिल्हारे एड. देवेंद्रसिंह नागपुरे, निरजसिंह नागपुरे, अनिलसिंह सुनिलसिंह नागपुरे, सुनील लिल्हारे, अरविंद उपवंशी, नंदकिशोर बिरणवार, संजय नागपुरे, राजीव ठकरेले,प्रशांत लिल्हारे, गणेश सव्वालाखे, मनीष नागपुरे सचिन बंडे, अमित नागपुरे,विक्की बघेले, कुँवरसिंह बघेले, राजेन्द्र लिल्हारे, दिलीप ब्रम्हणकर, सचिन लोखंडे, कृष्णकुमार नागपुरे, अशोक बिरणवार, श्रीमती उर्मिलाजी नागपुरे, श्रीमती चैताली नागपुरे, डॉ पूर्णिमा नागपुरे एवं बड़ी संख्या में लोधी समाज के बधू और अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे।
केटीएस जिला चिकित्सालय में कुंवर तिलक सिंह नागपुरे की जयंती आयोजित, दानवीर समाज रत्न कुंवर तिलक सिंह अमर रहे के नारों से गूंजा परिसर
