बुलंद गोंदिया। तीसरी राष्ट्रीय कोशिकी मार्शल आर्ट टूर्नामेंट 24 से 26 दिसम्बर 2021 को ताजबाग, नागपुर मे आयोजित की गई थी जिसमे गोंदिया जिले से 10 खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र टीम की तरफ से प्रतिनिधित्व किया व तमिलनाड़ु, हरियाणा,देहली मध्यप्रदेश, से आये हुए खिलाड़ियों के साथ खेलकर गोल्ड मेडल याशिका परमार, मधुश्री राव, एकवीरा कोसरे, सिल्वर मेडल कल्याणी राव,पाखी काड़े,धनश्री श्रीरामे,वंशिका मेश्राम,ब्रोज मेडल तन्वी पटेल, आर्ची तिड़के, शौर्य सनप्ला ने अपने अपने आयु व वजन गट मे मेडल जीत कर गोंदिया शहर व जिले का नाम रोशन कीया इन सभी को महाराष्ट्र कोशिकी अध्यक्ष शेख जावेद सर, महासचिव किरण यादव सर ने मेडल देकर सम्मानित किया ये सभी खिलाडी गोंदिया जिला क्रीड़ा संकुल मे गोंदिया जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय व गोंदिया जिला कराते एसोसिएशन के सयुक्त तत्वधान मे प्रेक्टिस करते हैँ l
इन सभी कराते खिलाड़ियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय कराते जिलाध्यक्ष विशालसिंग ठाकुर, प्रमुख कोच रविना बरेले, जिला क्रीड़ा अधिकारी घनश्याम राठौड़ , राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शक नाजुक उइके सर को दिया
इनकी इस उलब्धि पर नीलेश फुलबांधे सर,मानकर सर, मुजीब बेग सर, अंकुश गजभिये सर ऋतुराज यादव सर, विनेश फुंडे सर,निखिल बरबटे सर, व सभी अकादमी के सदस्यों तथा पालकगण ने अभीनंदन किया l