गोसेखुर्द बांध में जाने वाले प्रदूषित पानी पर तत्काल करें उपाय योजना विधायक फुके ने पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे से की मांग

बुलंद गोंदिया। विदर्भ का महत्वपूर्ण बांध गोसेखुर्द में नागपुर शहर की नाग नदी का दूषित पानी जाता है जिससे बांध में प्रदूषण बड़े पैमाने पर बढ़ रहा है। इस संदर्भ में विधायक परिणय फुके ने पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को निवेदन देकर मांग की है कि इस पर तत्काल उपाय योजना किया जाए ।
गौरतलब है कि गोसेखुर्द बांध भंडारा व नागपुर जिले के सीमा पर निर्माण किया गया है यह सबसे बड़ा बांध है जिसके पानी का उपयोग कृषि सिंचाई के साथ-साथ औद्योगिक और पीने के लिए संरक्षित किया गया है । किन्तु नागपुर से होकर बहने वाली नाग नदी के साथ साथी कामठी वह कन्हान का गंदा पानी गोसेखुर्द बांध में जा रहा है। जिसके चलते बांध का पानी पूरी तरह प्रदूषित हो रहा है इस प्रदूषित पानी के चलते भंडारा के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा मंडराने लगा है इसके साथ ही बांध के समीप के कुएं प्रकल्प के डूब क्षेत्र के अंतर्गत आ चुके हैं जिसके कारण नए सिरे से पेयजल आपूर्ति की आवश्यकता है किंतु गोसेखुर्द विभाग द्वारा अब तक इस संदर्भ में किसी भी प्रकारकी उपाय योजना नहीं किया गया है। इस कारण नागरिकों को दुर्गंध युक्त प्रदूषित पानी पीना पड़ रहा है। भंडारा जिला परिषद द्वारा ग्राम में कुए ,जल कुंभ के लिए नए सिरे से प्रारूप तैयार कर प्रस्ताव गोसेखुर्द विभाग को भेजा है किंतु इस और भी विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है।
बांध से आने वाला पानी दुर्गंध युक्त होने के साथ काला हरा रंग का हो चुका है जिसके चलते कभी भी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने के साथ ही नागरिकों के जीवन पर संकट निर्माण हो सकता है। साथ ही नदी के किनारे बसे ग्रामों के मवेशी भी इसी बांध का पानी पी रहे हैं इस कारण किसानों के पशुओं को भी गंभीर बीमारी होने की आशंका निर्माण हो गई है इस मामले को तत्काल गंभीरता से लेकर इसकी उपाय योजना किए जाने का निवेदन विधायक फुके ने आदित्य ठाकरे को देकर की है जिस पर पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने जल्द ही अधिकारियों की सभा बुलाकर इसका हल निकालने का वादा किया है।

Share Post: