बुलंद गोंदिया। गुरु वार 19 नवम्बर को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जांच में 125 नए मरीज सामने आए उपचार के पश्चात51 मरीज स्वस्थ हुए, वहीं आज 3 मरीजों की मौत हुई ।जिसमे गोदिया के कुड़वा निवासी 31 वर्षीय मरीज,सड़क अर्जुनी निवासी 62 वर्षीय मरीज व इंदोरा निवासी 46 वर्षीय मरीज की शासकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हुई। तथा जिले में 678 क्रियाशील मरीज है।
नए मरीज (125) आए उनमें गोंदिया तहसील-76 ,तिरोड़ा तहसील-09 ,गोरेगांव तहसील-03,आमगांव तहसील-16 ,सालेकसा तहसील-02 ,देवरी तहसील-02, सड़क अर्जुनी तहसील-11 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-05 , जिला बाहर -01 मरीजों का समावेश है।
स्वस्थ हुए (51) मरीज गोंदिया तहसील-17,तिरोड़ा तहसील-02 ,गोरेगांव तहसील-05 ,आमगांव तहसील-06 ,सालेकसा तहसील-04 , देवरी तहसील-01 ,सड़क अर्जुनी तहसील-04 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-11 ,जिला बाहर 01 मरीजों का समावेश है ।
मरीजों की संख्या 11143 ,स्वस्थ हुए 10317 , क्रियाशील मरीज 520 ,होमकोरन्टाईन-383 तथा अब तक 148 मरीजों की मौत हुई ।