विधायक विनोद अग्रवाल समर्थकको की समीक्षा बैठक सम्पन्न
बुलंद गोंदिया। जिला परिषद पंचायत समिती चुनाव की चहलपहल सम्पूर्ण जिले मे जोरों पर है। विधानसभा चुनाव मे निर्दलीय जीत हासिल कर विधानभवन मे अपनी जगह बनाने वाले गोंदिया जिले के इतिहास मे पहले और एकमात्र निर्दलीय विधायक जनता के विधायक विनोद अग्रवाल इन्होंने किसी भी पार्टी के साथ न जाते हुए खुद का चाबी संघटन स्थापित किया। आगामी जिला परिषद पंचायत समिति चुनावों मे पूरी ताकत से लढने का ऐलान छत्रपाल तुरकर की अध्यक्षता मे हुए विनोद अग्रवाल समर्थकको की समीक्षा बैठक मे किया गया। आगामी जिला परिषद पंचायत समिति चुनाओ मे सभी जगह पर उम्मीदवार खड़ा कर पूरी ताकत से चुनाव मे जीत हासिल करेंगे, ऐसे विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा । उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ को तनमन से काम करने का आदेश दिया गया। पिछले विधानसभा के चुनाव मे हमे जहा काम मतदान हुआ है वहा ज्यादा मेंहनत करे और जहा अच्छे प्रमाण मे मतदान हुआ है वहा हमने पिछले 1 साल मे जो काम किए है वे काम लोगों तक पहुचाने का कार्य करने का आव्हान किया। पिछले 20-25 साल मे जो काम नहीं हुए है वे हमने एक साल मे करने का प्रयास किया है। जिन मे से कई काम पूर्ण हो गए तो कई काम प्रगतिपर है। इन कामों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचना जरूरी है और इसी से लोगों का विश्वास प्राप्त कर पाएंगे, ऐसे विनोद अग्रवाल इन्होंने अपने मार्गदर्शन मे कहते हुए कार्यकर्तावों को चुनावों की तयारी करने को कहा।
विधानसभा क्षेत्र के विकासकार्यो पर ब्रेक लगाने का कार्य सफल नहीं होने दूंगा
पुरे विधानसभा क्षेत्र से बड़े पैमाने पर समर्थकों ने कामठा मे आयोजित समीक्षा बैठक मे उपस्थिति दर्ज की । जिन्हे संबोधित करते हुए विधायक विनोद अग्रवाल ने पिछले साल भर मे किए गए कार्यों को सामने रखा । पश्चात उन्होंने पुर्व जनप्रतिनिधि पर कड़े शब्दों वार करते हुए नींदा की। कार्यकर्ता पूरे साल भर मे किए गए कामों को जनता तक पहुचने एंव एकता बरकरार रखने का आव्हान किया। सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं। हम सभी सत्य के साथ खड़े है, और अपनी जीत पक्की है। कोई कितना भी परेशान करने की कोशिश कर ले लेकिन विकास कार्यों की गाड़ी पटरी से नहीं उतरेगी। पहले सत्ता पर जो लोग थे वे किस तरीके से लोगों को परेशान कर रहे थे ये अभी सामने या रहा है। परेशान करने की आदतों से वे अभी तक बदल नहीं पाए है और आज भी परेशान करने का सिलसिला बरकरार है। लेकिन में सभी से वादा करता हु की कोई कितना भी स्टे लगाने की कोशिश कर ले लेकिन विकास कार्य होकर रहेंगे, ऐसे कड़े शब्दों मे विधायक विनोद अग्रवाल ने पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कोर्ट के माध्यम से कामों पर स्टे लाने के काम का विरोध दर्शाया। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों पर ब्रेक नहीं लगने दूंगा ऐसे भी विनोद अग्रवाल ने उपस्थित कार्यकर्तावों का हौसला बढ़ाया।
नागरिकों ने निर्दलीय जिताया, उनकी इच्छापूर्ति मेरा प्रथम कर्तव्य
नागरिकोंने बड़े विश्वास के साथ मुझे निर्दलीय जीत दिलाई है। मै उनके विश्वास पर हमेशा खरा उतरने हेतु प्रयत्नशील रहूँगा। नागरिकों के हमसे बहोत सारी अपेक्षाए है, जिन्हे पूर्ण करने की मंशा से हम सभी काम मे जुटे हुए है। किन्तु कुछ लोग ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के विकास के आड़े आकर कोर्ट के माध्यम से स्टे लगाने का कार्य कर रहे है। ये कार्य निंदनीय है, और ऐसे हरकत करने वाले लोगों की मानसिकता का अंदाज आप सभी लगा सकते है, इसके बावजूद हमने पिछले साल भर मे बड़े पैमाने मे काम किया है। अब आप सभी को इन सभी कार्यों को जनता के पास पहुचने और उनके कोई कामों को सुलझाने का कार्य करना है, विधायक विनोद अग्रवाल इन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा। शासन की अलग अलग योजनाओ को लोगों तक पहुच कर उसका उन्हे लाभ दिलाने प्रयास करने की सलाह कार्यकर्ताओ को दी ।
इस समीक्षा सभा के अध्यक्ष छत्रपाल तुरकर पृथ्वीराज सिंह नागपुरे, मुनेश राहंगडाले, कशिश जायस्वाल, अनिल हुदांनी, शिव शर्मा, दुर्गेश राहंगडाले, चैताली सिंह नागपुरे, धनंजय तुरकर, जितलाल पाचे, सुजीत येवले, बेबी अग्रवाल, ज्ञानचंद जमईवार, लखन हरिणखेडे, कमलेश सोनवाने, मोहन गौतम, सुभानराव राहंगडाले, अंकेश येडे, रामराज खरे, परसराम हुमे, हंसराज वासनिक, अनिल मते, शुभाष मुंदडा, शंकर नारनवरे, लिलेश्वर कुंभरे, मुकेश हलमारे आदि मंच पर उपस्थित थे।