नवेगांव बांध पुलिस की कार्रवाई
बुलंद गोंदिया। नवेगांव बांध पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भीवखिड़की मैं लांजेवर राइस मिल के समीप 5 लाख रुपए की तेंदुए की खाल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक गोंदिया देवरी कैंप अतुल कुलकर्णी को गुप्त जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति भंडारा जिले से गोंदिया जिले ग्राम भीवखिड़की में तेंदुए की खाल बिक्री करने के लिए आए हुए हैं। जिसके पश्चात उपरोक्त जानकारी की पुष्टि करने के पश्चात नवेगांव बांध थाने के पुलिस निरीक्षक बी.डी बोरसे के मार्गदर्शन में पथक तैयार कर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें एक नकली ग्राहक बनाकर आरोपियों के पास भेजा गया। जिनसे 5 लाख रुपए मैं तेंदुए की खाल दांत व पंजे का सौदा किया। उपरोक्त आरोपियों में भंडारा जिले के साकोली तहसील के अंतर्गत आने वाले झाड़गांव निवासी देवीदास दागो मरसकोलहे (52), लखनी तहसील के ग्राम कोहरा निवासी मंगेश केशव गायधने (44), साकोली निवासी रजनीश पुरुषोत्तम पोगड़े (32) को गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए वन विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द किया गया। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरें, अपर पुलिस अधीक्षक देवरी कैंप अतुल कुलकर्णी, उपविभागीय पोलीस अधिकारी जालिंदर नालुकुल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बी.डी बोरसे नवेगांव बांध पुलिस, उप निरीक्षक नरेश ऊरकूड़े, पुलिस हवलदार कोडापे, पुलिस सिपाही मडावी, चांदेवार,कोरे, देशमुख, भोगारे, मस्के, डहारे, लांडगे, क्षीरसागर , डोंगरवार ,बर्वे, श्याम कोकोडे, सोनवाने, वन अधिकारी अग्रिम सैनी, एनटी चौहान, विशाल बोराडे ने की।
5 लाख कि तेंदुए की खाल सहित 3 आरोपी हिरासत में
