सर्पदंश से मां बेटे की मौत सालेकसा के ग्राम मुंडीपार की घटना

बुलंद गोंदिया। मानसून का मौसम शुरू होते ही जिले में सर्पदंश की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो जाती है। जिससे अनेक नागरिकों की मौत हो जाती है इसी प्रकार का एक मामला सालेकसा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंडीपार में घटित हुआ जिसमें सर्पदंश के चलते हैं मां बेटे की मौत हो गई। गौरतलब है कि मानसून शुरू होते ही जिले में सर्पदंश की घटना प्रति वर्ष बड़े पैमाने पर घटित होती है ।जिसके चलते अनेक नागरिकों की मौत भी हो जाती है। इसी प्रकार का एक मामला सालेकसा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुंडीपार मैं घटित हुआ मुंडीपार निवासी सतवन दिलीप मोहारे 38 वर्ष व उसका पुत्र दीपक दिलीप मोहारे उम्र 11 वर्ष यह रात में अपने घर में जमीन पर सोए हुए थे। इसी दौरान 2:00 बजे के करीब एक जहरीले सर्प ने सतवन को हाथ पर दशं कर लिया तथा पुत्र दीपक के कान के पास दशं किए जाने पर हंगामा मच गया जिसके चलते घर के सभी लोग जाग गए तथा साप को मार दिया इसी दौरान दोनों की स्थिति बिगड़ने पर उपचार के लिए गोंदिया के शासकीय चिकित्सालय में रवाना किया गया लेकिन मार्ग में ही दीपक की मौत हो गई तथा मां सतवन की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। एक ही दिन में सर्पदंश से परिवार के दो लोगों की मौत होने पर संपूर्ण ग्राम में शोक का वातावरण निर्माण हो गया तथा इस घटना के संदर्भ में सालेकसा पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Share Post: