बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के रेती घाटों से बड़े पैमाने पर अवैध रूप से रेत माफियाओं द्वारा रेती का अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। जिससे शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। जिस पर लगाम लगाने के लिए शनिवार 11 जनवरी को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कड़ी कार्रवाई करते हुए 7 पोकलैंड 4 टिप्पर सहित 3 करोड़ 42 लख रुपए का माल जप्त कर 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
गौरतलब है की जिले में रेती व गौण खनिज खनन का कार्य बड़े पैमाने पर अवैध रूप से चल रहा है जिसमें माफियाओं द्वारा राजस्व को नुकसान पहुंचाने के साथ ही आए दिन गैंगवार जैसी घटनाएं भी घटित हो रही है।
गोंदिया जिले के तिरोडा तहसील के अंतर्गत वैनगंगा नदी के घाटों से रेती का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर कर उसका परिवहन कर बिक्री की जा रही थी इस संदर्भ में अनेकों बार शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ही यह अवैध कारोबार जोर-जोर से चल रहा है ।
इस मामले में जब जिलाधिकारी वह पुलिस अधीक्षक को जानकारी मिली तो 11 जनवरी शनिवार को दोहपर 12 बजे के दौरान जिलाधिकारी प्रजीत नायर व पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में घाटकुरोडा व घोगरा घाट पर छापामार कार्रवाई की गई।
इस छापामार कार्रवाई के दौरान नदी किनारे से अंदाजा 70 से 100 मीटर के अंतर पर पोकलैंड मशीन व टिप्पर मशीन की सहायता से रेती का उत्खनन कर परिवहन करने के साथ ही परिसर में बड़े पैमाने पर उत्खनन कर रेती को डंप किया गया था जिसकी जप्ती की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई।
उपरोक्त कार्रवाई दोपहर 12:00 बजे सुरु की गई जो देर रात तक चली तथा घटनास्थल पर जिलाधिकारी प्रजित नायर वह पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे स्वयं उपस्थित थे तथा प्रशासन एक अधिकारियों व पथक में तहसील कार्यालय तिरोडा के तहसीलदार व कर्मचारी पुलिस थाना तिरोडा के पुलिस निरीक्षक व अधिकारी व कर्मचारी के दल द्वारा यह कार्रवाई की गई।
उपरोक्त मामले में फरियादी नारायण ठाकरे तहसीलदार तिरोडा की शिकायत पर अवैध रूप से रेती की चोरी करने के मामले में तिरोडा पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ कलम303(2), 62, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत 11 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया तथा आगे की जांच पुलिस निरीक्षक तिरोडा के अमित वानखेड़े के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक कोड द्वारा की जांच की जा रही है।
जिले में गौण खनिज का बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन व परिवहन
गोंदिया जिले में रेती के साथ-साथ अन्य गौण खनिज रेती , मुरूम, बजरी, गिट्टी ,मट्टी आदि का बड़े पैमाने पर अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। जिससे राजस्व को तो करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है किंतु स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को कर्मचारियों के जेब में प्रति माह लाखों रुपए की रिश्वत पहुंच रही है। बेख़ौफ़ होकर उत्खनन माफिया जिले की बेस कीमती खनिज संपदाओ का दोहन कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ राजस्व को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
हालांकि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई इस कड़ी कार्रवाई के चलते कुछ समय तक इन माफिया पर अंकुश लगाया जा सकता है लेकिन वह फिर से निरंकुश होकर दुगनी गति से अवैध उत्खनन में जुट जाएंगे।