बियर बार एंड रेस्टोरेंट को बंद करने महिलाओं का यलगार फर्जी नाहरकत प्रमाणपत्र से सुरु बार रेस्टोरेंट को अविलंब बंद करने की मांग

बुलंद गोंदिया। (सवांददाता सालेकसा)- सालेकसा तहसिल अंतर्गत ग्राम पंचायत लटोरी में लिल्हारे बीयर बार एंड रेस्टोरेंट को अविलंब बंद करने के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सभी पुरुष व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. देवरी आबकारी विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में पहुंचकर आधार कार्ड तथा पहचान पत्र के माध्यम से हस्ताक्षर कर बंद करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें गांव के 95% लोगों ने बंद करने के लिए अपना पक्ष रखा. व तत्काल बंद करने के लिए कडी चेतावनी दी।

ग्राम निवासियों ने आरोप लगाया कि लिल्हारे बार इन रेस्टोरेंट के मालिक सेवेंद्र लिल्हारे असईटोला ने फर्जी कागजात व ग्राम पंचायत के फर्जी नाहरकत प्रमाणपत्र तथा सदस्यों की जाली सही कर लाइसेंस प्राप्त किया गया है। जिसके कारण उनका लाइसेंस तुरंत रद्द कर लिल्हारे बार एंड रेस्टोरेंट को बंद कर उसके खिलाफ जालसाजी फर्जी कागजात बनाने के लिए उस पर फौरन मामला दर्ज किया जाए तथा लाइसेंस को तत्काल रद्द कर ऐसी मांग ग्राम पंचायत के सरपंच,उपसरपंच,पोलिस पाटिल व सभी सदस्यों व गांववासियों ने की है।
. ग्रामीनो ने यह भी आरोप लगाया गया है कि शराब के कारण कई जिंदगीया छिनी तो कई परिवारों को उजाड़ दिया है. किशोर अवस्था में ही सैकड़ो युवा नशे की गर्त में चले गए हैं। स्कूल वह कॉलेज जाने वाली लड़कियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


सुधार की तरफ बढ़ रही ग्राम पंचायत को शासन और प्रशासन ने आबकारी नीति का हवाला देकर दरकीनार कर लाइसेंस दिया है।
गांव के नौजवान युवकों को नशे की लत से बचने तथा परिवारों को बर्बादी रोकने, तथा घर उजड़ने से रोकने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ऐसी मांग की जा रही है। लिल्हारे बीयर बार इन रेस्टोरेंट के मालिक सेवेंद्र लिल्हारे के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर लाइसेंस रद्द किया जाए ऐसी मांग की जा रही है.ऐसा न करने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी ग्रामवासियों की ओर से दी गई है.जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन,प्रशासन विभाग की रहेगी ऐसी मांग की गई है।

ग्राम पंचायत के फर्जी नकागजात की जरिए बीयर बार एंड रेस्टोरेंट खोला गया है. हमने लिखित निवेदन थानेदार सालेकसा, पुलिस अधीक्षक गोंदिया, आबकारी विभाग देवरी और गोंदिया को बीयर बार एंड रेस्टोरेंट बंद करने के लिए निवेदन दिया है।
– रामबत्ती रक्से, सरपंच लटोरी।

गांव में लिल्हारे बीयर बार एंड रेस्टोरेंट को बंद करने के लिए ग्राम सभा के माध्यम से तत्काल अविलंब बंद करने के लिए सभा का आयोजन किया गया था जिसमें महिलाओं व पुरुषो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. गांववासियों ने एकमत से बंद का समर्थन किया है।
– वामन मेश्राम उपसरपंच लटोरी।

सड़क किनारे शराब दुकान होने के कारण आने जाने वाले को परेशानी होती है कई बार यहां शराबी व्यक्ति के द्वारा छेड़खानी की भी शिकायत की गई है. बार बंद कर लाइसेंस रद्द किया जाना चाहिए.
– सोनमत लिल्हारे पोलिस पाटिल लटोरी।

Share Post: