बुलंद गोंदिया। गोंदिया के जिला शल्य चिकित्सक डॉक्टर अमरीश महोबे के खिलाफ विभिन्न भ्रष्टाचार के मामले के संदर्भ में शिकायत की गई थी जिसमें सबूत व रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप गई है, किंतु अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने पर शिकायतकर्ता डॉक्टर नितेश वाजपेई द्वारा विरोध स्वरूप वरिष्ठ अधिकारियों को चूड़ियां भेज कर उनका निषेध किया है।
गौरतलब है की गोंदिया के जिला शल्य चिकित्सक डॉ अमरीश मोहबे द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान 30 मृत लोगों को फिटनेस सर्टिफिकेट देने, फर्टिलिटी दंपति को इनफर्टिलिटी प्रमाण पत्र देने तथा जिले में अवैध सोनोग्राफी वह अवैध नर्सिंग होम को मंजूरी देने, फर्टिलिटी अविवाहित लड़कियों से पैसे लेकर अवैध गर्भपात की मंजूरी देने जिले में कार्यरत डॉक्टरों से अवैध वसूली वह विभिन्न भ्रष्टाचार के मामलों में मोहबे पर करीब आधा दर्जन से अधिक जांच समितियां की जांच की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी है किंतु जिला शल्य चिकित्सक मोहबे पर वरिष्ठ अधिकारी मेहरबान क्यों है तथा उनकी क्या साठगाठ है जिससे उन पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई तथा उनका तबादला होने के बावजूद वह गोंदिया में ही अब तक अपने पद पर बने हुए हैं।
जिससे वरिष्ठ अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह बना रहा है।
उल्लेखनीय है कि मोहबे अपने डिमोशन व तबादले पर मेट कोर्ट से स्टे आर्डर लाकर गोंदिया में ही जमे हुए हैं जिससे यह साबित होता है कि गोंदिया जिले में उन्होंने अपनी बड़े पैमाने पर अवैध कमाई का जो नेटवर्क बना रखा है उसे वह छोड़ने के इच्छुक नहीं है।
जिससे जिला स्वास्थ्य विभाग एक भ्रष्टाचार का भारी अड्डा बना हुआ है तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न किए जाने के चलते शिकायतकर्ता डॉ नितेश वाजपेई द्वारा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों जिसमें प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर वह डायरेक्टर को 10 जनवरी को पोस्ट से चूड़ियां भेज कर अपना विरोध व्यक्त किया है तथा इस प्रकरण में जल्द से जल्द कार्रवाई न होने पर आगे और आंदोलन का कड़ा रुख अपनाने का चेतावनी बाजपेई द्वारा राज्य सरकार के वरिषअधिकारियों को दिया है।