जिला अध्यक्ष हेमंत लिल्हारे के नेतृत्व में तिरोड़ा की महिला सफाई कामगारों का सत्कार
बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के जन्म दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष हेमंत लिल्हारे के नेतृत्व में तिरोड़ा की महिला सफाई कामगारों को साड़ी वितरण कर उनका सत्कार किया गया।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के जन्म दिवस के अवसर पर मनसे जिला अध्यक्ष हेमंत लिल्हारे के नेतृत्व में तिरोड़ा की महिला सफाई कामगारों साड़ी वितरण कर उनका सत्कार किया गया इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं द्वारा राज ठाकरे की दीर्घायु की शुभकामना दी गई। राज ठाकरे के जन्म दिवस के अवसर पर उनके दिशा निर्देशानुसार सामाजिक कार्य करने के उद्देश्य से संपूर्ण शहर को स्वच्छ रख अपनी जिम्मेदारी निभाने वाली महिला कर्मचारियों जिन्होंने कोरोना संक्रमण काल के दौरान अपनी सेवा देकर उत्कृष्ट कार्य किया है। तथा पूरे शहर को अपनी जान की परवाह ना कर स्वच्छ रख अपने कर्तव्यों का पालन किया ऐसी कर्तव्य दक्ष महिलाओं का सत्कार कर उनके उपकार को इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित करने का एक छोटा सा प्रयास किया गया ऐसा विचार इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हेमंत लिल्हारे ने व्यक्त किया ।आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिला अध्यक्ष हेमंत लिल्हारे , उपाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, तिरोड़ा तहसील अध्यक्ष श्रीकांत ढबाले, गोंदिया तहसील अध्यक्ष सुरेश ठाकरे ,राजेश नागौसे, प्रकाश फंटिग, महेंद्र ढोमने, राजू कटरे, राजू लिल्हारे, प्रतिक आदमने व अन्य मनसे के कार्यकर्ता तथा नगर परिषद के सफाई कामगार उपस्थित थे।