बुलंद गोंदिया।(राहुल हटवार)- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के जन्मदिवस पर सालेकसा मनसे द्वारा अभिनव उपक्रम चलाते हुए नागरिकों को सस्ता पेट्रोल व डीजल वितरित कर मनाया।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के जन्म दिवस के अवसर पर एक नया सामाजिक उपक्रम चलाते हुए तथा केंद्र व राज्य सरकार कि गलत आर्थिक नीति के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी होने से नागरिकों का आर्थिक नुकसान हो रहा है इसका निषेध कर राज ठाकरे के जन्म दिवस के अवसर पर सालेकसा तहसील के नागरिकों को पेट्रोल व डीजल की खरीदी पर 10 रु प्रति लीटर की छूट देने का अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया उपरोक्त अनोखा अभियान महिला सेना तहसील अध्यक्ष उषा करंजेकर व सचिव अमित अग्रवाल के पहल पर चलाया गया।
इस दौरान उषा करंजेकर ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब सत्ता से दूर होने के बावजूद मनसे नागरिकों को सस्ता पेट्रोल व डीजल उपलब्ध करवा कर दे सकता है तो शासन क्यों नहीं इस प्रकार का प्रश्न निर्माण किया तथा केंद्र और राज्य सरकार की पेट्रोल-डीजल नीति पर कड़े सवाल किए। तहसील सचिव अमित अग्रवाल ने कहा कि नागरिकों की मदद के लिए मनसे सदैव तत्पर है वह राज ठाकरे के जन्मदिवस पर उन्हें दीर्घायु की बधाई दी ।आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर तहसील अध्यक्ष बृजभूषण बैस, दिलीप ढेकवार, अभय कुरंजेकर, ध्रुवकुमार हूकरे, अमित अग्रवाल, राहुल हटवार, गोल्डी भाटिया, उद्देश शहारे, मयुर पाथोडे, राजेश डोये व मोहित फुंडे, हितेश चूटे, तरुण मेढे, उपस्थित थे।