कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिगंबर जैन समाज व पार्षद भावना कदम को महाकाल सेवा समिति ने किया सम्मानित

बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण काल के दौरान उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठ व समर्पण भाव से कार्य करने के लिए दिगंबर जैन समाज एवं शहर की सक्रिय महिला पार्षद भावना कदम का सत्कार कर महाकाल सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण महामारी काल के दौरान दूसरे चरण के चलते जहां आम नागरिक काफी घबराया हुआ वह भी था ऐसे समय में उन्हें सहायता उपलब्ध कराने वह उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य गोंदिया शहर के दिगंबर जैन समाज संस्था एवं भावना दीपक कदम द्वारा किया गया जिसमें दिगंबर जैन समाज ने गोंदिया मे में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीने लाकर दिन-रात अनेक पीड़ित मरीजों की जीवनरक्षा की, उनके यह सेवा कार्य को देखते हुए महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष लोकेश (कल्लू)यादव ने अपनी कार्यकारिणी द्वारा दिगंबर जैन भवन में पहुंचकर समाज के अध्यक्ष संजय जैन, उपाध्यक्ष बसंत कुमार जैन, कोषाध्यक्ष देवेंद्र जैन, एवम सचिव हिरेश जैन का अभिनंदन करते हुए हमेशा इसी प्रकार सेवा कार्य करते रहने का निवेदन किया , श्री दिगंबर जैन समाज की तरफ से महाकाल सेवा समिति का आभार प्रकट करते हुए , जैन साधुओं के मार्गदर्शन से जैन समाज का सहभाग सेवा कार्य में हमेशा रहेगा यह आश्वासन दिया गया । एव भावना कदम ने सेवा समिती के सभी पदाधिकारी व नगरसेवक लोकेश यादव का आभार भी माना।

Share Post: