कोरोना संक्रमित मृत व्यक्तियों के शव नहीं उठाएंगे नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों ने उपविभागीय अधिकारी को दिया ज्ञापन

बुलंद गोंदिया।( संतोष रोकड़े )-जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जिसमें मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है इस परिस्थिति में कोरोना मरीजों की मौत होने पर डॉक्टर भी डर रहे हैं। जिनके शव का अंतिम संस्कार स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा करवाया जा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों को इसके लिए आवश्यक सुरक्षा सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई जिसके चलते उन पर व उनके परिवार पर भी कोरोना का संकट मंडरा सकता है। इस कारण नगर पंचायत अर्जुनी मोरगांव के सफाई कर्मचारियों ने उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देकर कोरोना संक्रमित मरीजों के शवो को उठाने से मना किया है। साथ ही मांग की कि उनकी नियुक्ति शहर को स्वच्छ करने के लिए की गई है लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन्हें काम से निकालने की धमकी दी जा रही है ।यदि इस दौरान उनके जीवन पर संकट आया तो उनके परिवार की जिम्मेदारी कौन लेगा यह एक गंभीर प्रश्न निर्माण हो रहा है। जिसके लिए जिला अधिकारी के नाम उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा साथ ही विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे को भी निवेदन दिया इस अवसर पर नगर पंचायत अर्जुनी मोरगांव के सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।

Share Post: