बुलंद गोंदिया। देश में नागरिकों की पहचान के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है वह विभिन्न शासकीय योजनाओं में बिना आधार कार्ड के कोई काम नहीं होता है जिसके लिए आधार कार्ड बनाने व समय-समय पर अपडेट करना होता है लेकिन जिले में गत कुछ दिनों से अधिकांश आधार सेंटर ब्लैक लिस्ट होने से बंद हो गए जिससे नागरिकों को भटकना पड़ रहा है।
गौरतलब है की देश के नागरिकों की पहचान के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिससे बनाने के लिए वह समय-समय पर अपडेट करने के लिए शासन द्वारा जिले में तहसील व ग्रामीण स्तर पर जिलाधिकारी कार्यालय, महिला बाल विकास प्रकल्प जिला परिषद,शासकीय बैंक, पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आधार सेंटर बनाए हैं।
जिसमें नागरिक जाकर अपना आधार कार्ड बनाने के साथ विभिन्न जानकारियां को अपडेट करवा सकते हैं। बुलंद गोंदिया ने जब इस मामले में जानकारी प्राप्त की तो सामने आया कि जिले में गत एक माह से 70% से अधिक आधार सेंटर ब्लैक लिस्ट व विभिन्न कारणों से बंद होने के चलते नागरिकों के कार्य समय पर नहीं हो रहे तथा उन्हें भटकने के साथ ही जिन सेंटरों कार्ड बन रहे हैं वहां अधिक राशि का भुगतान करना पड़ रहा है।
महिला बाल विकास के पूरे 30 सेंटर बंद
जिले में महिला बाल विकास विभाग जिला परिषद के माध्यम से 30 केंद्र संचालित किए जाते हैं जो गत काफी समय से पूरे आधार सेंटर बंद है।
महा आईटी के मात्र 26 सेंटर शुरू
जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से महा आईटी के अंतर्गत जिले में 55 केंद्र संचालित किया जा रहे हैं जिसमें से मात्र 26 सेंटर ही शुरू है।
अधिकांश सेंटर ब्लैक लिस्ट
गोंदिया जिले के अधिकांश आधार अपडेट सेंटर ब्लैक लिस्ट हो चुके हैं जिसमें आधार अपडेट करने में खामियां वह गलत अपडेट करने के चलते इन सेंटरो को ब्लैक लिस्ट कर जुर्माना लगाया गया है।
एक माह से 41 किट का वितरण नहीं
जिलाधिकारी कार्यालय में महा आईटी के माध्यम से आधार केंद्र को देने के लिए 41 किट आई हुई है लेकिन उन कीटो का वितरण नहीं किया गया है जिसके चलते नए केंद्र नहीं शुरू हो पा रहे हैं।
प्रमुख स्थानों के आधार सेंटर बंद
गोंदिया शहर के अंतर्गत जिलाधिकारी कार्यालय, नगर परिषद, पंचायत समिति जैसे प्रमुख स्थानों के आधार सेंटर भी ब्लैक लिस्ट होने के चलते बंद हो चुके हैं जिससे भी नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।