बुलंद गोंदिया।( संवाददाता देवरी) – देवरी तहसील से होकर गुजरने वाले महामार्ग पर सिरपुर बांध सीमा नाके के समीप गुरुवार 17 अप्रैल की सुबह 5:15 बजे के दौरान मार्ग से जा रही कर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई हालांकि इस द बर्निंग कार से समय रहते सवार बाहार निकलने में कामयाब रहे जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच व्यक्ति नागपुर से अपने डस्टर वाहन से झारखंड की ओर किसी काम से जा रहे थे इसी दौरान राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले सिरपुर बांध के समीप सीमा जांच नाके के पास सुबह 5:15 बजे के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लग गई, हालांकि आग लगने के चलते वाहन में सवार सभी लोग सही सलामत बाहर निकल आएजिससे किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई ।
का र में आग लगने की घटना को देख आसपास के ग्रामीण लोग घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को दी जानकारी मिलते ही दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया लेकिन तब तक कार जल कर खाक हो चुकी थी।