बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले गणेश नगर निवासी आरोपी चिराग संदीप रुंगटा द्वारा अपने प्रतिष्ठान में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले चित्र वाली टाइल्स लगाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर धार्मिक श्रद्धा का अपमान किया।
जिसके खिलाफ अपमान करने का मामला शहर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 299 सहायक धारा ३ (1), (एस), (टी) अ.जा.ज. अ.प्र.के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
वह इस मामले में गोंदिया शहर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है इसलिए गोंदिया जिला पुलिस विभाग द्वारा जिले के नागरिकों से आवाहन किया गया है कि किसी भी प्रकार के माध्यम ,सोशल मीडिया, मीडिया के द्वारा आपत्तिजनक, भ्रामक, झूठी खबरों पर विश्वास ना करें तथा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखें।
यदि कोई किसी भी प्रकार के मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक बात या किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट करता है या फैलता है तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गोंदिया जिला पुलिस विभाग का आव्हान- प्रसार माध्यम से आपत्तिजनक, भ्रामक, झूठी खबर प्रसारित न करें कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखे
