भारतरत्न महामानव डॉ बाबा साहेब को जिले वासियों ने किया याद अभिवादन के लिए उमड़ा आंबेडकरवादी जनसैलाब

बुलंद गोंदिया। भारत रत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 134 वी जयंती के अवसर पर सोमवार 14 अप्रैल को पूरे शहर वासियों ने बाबासाहेब को याद किया इस अवसर पर अभिवादन के लिए आंबेडकर वादी जनसैलाब उमड़ा।
गौरतलब है कि विश्व भूषण भारत रत्न परम पूज्य डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की 134 वी जयंती पूरे शहर के साथ जिले में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जयंती के अवसर पर 13,14 व 15 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें गोंदिया शहर में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति द्वारा मुख्य कार्यक्रम डॉ बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष आयोजित किया गया।


13,14 अप्रैल को रात 12 बजे भव्य आतिशबाजी की गई व 15अप्रैल को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा के समीप भीम गीतों का आयोजन किया गया है।

14 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सुबह 11:00 बजे से भीम बुद्ध गीतों का प्रबोधनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया था तथा प्रमुख वक्ताओं ने बाबा साहब पर अपने विचार व्यक्त किये। इसके साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों से डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के अनुयायियों द्वारा विशाल रैली निकाली गई जिसमें मुख्य रैली का आयोजन भीमनगर मैदान गोंदिया से किया गया।

सभी क्षेत्रों से रैलियों का आगमन मुख्य कार्यक्रम स्थल डॉ बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष हुआ तथा बड़ी संख्या में शामिल हुए तथा डॉ बाबासाहेब प्रतिमा पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

सांसद प्रफुल्ल पटेल ने किया अभिवादन
संविधान निर्माता विश्व भूषण भारत रत्न परम पूज्य डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शहर की नयी प्रशासकीय इमारत के समक्ष महामानव परम पूज्य डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा को संसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा माल्या अर्पण कर विनम्र अभिवादन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी वह कार्यकर्ता तथा समाज बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों द्वारा रैली का किया भव्य स्वागत
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 134 वी जयंती के अवसर पर आयोजित रैली का रैली का शहर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा स्टाल लगाकर शरबत, फल, अल्पाहार वितरण वितरण किया गया इसके साथ ही प्रमुख स्थल पर विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के स्टाल लगाए गए थे।


जिसमें गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल के मार्गदर्शन में भाजपा द्वारा भी जयस्तंभ चौक परिसर के समीप स्टाल लगाकर अल्पाहार, गोंदिया राष्ट्रवादी कांग्रेस ने पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के मार्गदर्शन शीतल सरबत ,गोंदिया जिला कांग्रेस द्वारा पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल के मार्गदर्शन में अल्पाहार का स्टाल तथा अशोक गप्पू गुप्ता के नेतृत्व में शीतल शरबत वितरित किया गया।

इसके अलावा अन्य बड़ी संख्या में संगठनों द्वारा विभिन्न प्रकार के शरबत छाछ फल व अल्पाहार वितरित कर आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी।

Share Post: