बुलंद गोंदिया।श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल सोसायटी एवं श्री गिरिराज सेवा मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 13 अप्रैल 2025 को आयोजित रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्त एकत्र कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने करते हुए कहा कि, “रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं है। केवल मानव ही मानव को रक्तदान कर जीवनदान दे सकता है। आज जरूरत इस बात की है कि ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य के लिए आगे आएं।” उन्होंने ग्रामीण युवाओं, विशेषकर महिलाओं की भागीदारी की सराहना की।इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने बताया कि शीघ्र ही जिला अस्पताल में आधुनिक ब्लड कंपोनेंट सिस्टम की स्थापना की जा रही है, जिससे प्लेटलेट्स, प्लाज्मा और अन्य रक्त घटकों को अलग किया जा सकेगा। इससे गंभीर रोगियों को समय पर उपयुक्त चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
रक्तदान शिविर शासकीय बी.जी.डब्ल्यू. अस्पताल एवं लोकमान्य ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक अनेक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
श्री हनुमानजी महाराज व माँ सरस्वती की पूजा के साथ प्रारंभ हुए इस आयोजन में मुख्य अतिथि, अतिथियों और समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सी ए राजेश व्यास ने किया।
रक्तदान शिवीर को सफल बनाने हेतु संस्था के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल,प्रकाशचंद कोठारी, किरणकुमार मूंदड़ा, वेदप्रकाश गोयल, रमाकांत अग्रवाल, सी ए राजेश व्यास,अजय खंडेलवाल, राजेश अग्रवाल,नरेश अग्रवाल, शंकर अग्रवाल (कूकस वाले)अशोक अग्रवाल (श्याम बाबा), शैलेश टेकडीवाल ,सी. ए. सुशिल सिंघानिया,शैलेश अग्रवाल .जगदीश अग्रवाल, अमित खंडेलवाल, श्रीराम लेकरिया, मुस्कान इसरका, ,राहुल सिंघानिया, अर्पित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,अशोक लेकरिया,विजय मुरारका, दीपक फतेहपुरिया, जयंत अग्रवाल , पंकज अग्रवाल श्रीमती मीना चव्हाण,श्रीमती हर्षा ठवरे साथ ही स्कूल के प्राचार्य अभिषेक अग्रवाल ,अजय शामका, पंकज शर्मा, पंकज अग्रवाल , अर्चना अग्रवाल तथा स्कूल के सभी कर्मचारियों सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।