बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के पूर्व सैनिकों द्वारा बिरसी एयरपोर्ट (डी.जी.आर) मैं सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति मिलने के लिए निवेदन देकर मांग की है। जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक सेना में काफी समय तक सेवा दी है। तथा कोरोना संक्रमण काल में भी बिना किसी अनुदान के पुलिस प्रशासन को सहयोग दिया है। तथा विगत दो-तीन वर्षों से बेरोजगार हैं। बिरसी एयरपोर्ट में (डी.जी.आर) पॉइंट होने के बावजूद पूर्व सैनिकों की नियुक्ति नहीं की जा रही है। वहां केवल पूर्व सैनिकों की ही नियुक्ति की जा सकती है। इसलिए जिले के पूर्व सैनिकों को बिरसी एयरपोर्ट में सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति दी जाए। उपरोक्त निवेदन विजय चौधरी, हेमंत भगत, गोपाल तुरकर, मुरलीधर चुटे, कैलाश पटले, दिनेश रहीले, फरजन अली सैयद, देवेन्द्र जैतवारा, राजेंद्र बोपचे, लोकचंद तूरकर, दिनेश हीरापूरे, अकरम खान, दिनेश उके, वसंतराव राऊत, संजय चाचेरे, जितेंद्र कटरे, साहेब लाल पारधी, जय गोपाल तूरकर, नयनसुख कटरे आदि पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
पूर्व सैनिकों को बिरसी एयरपोर्ट में मिले सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति, जिलाधिकारी को निवेदन देकर की मांग
