बुलंद गोंदिया। गोंदिया तहसील ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी समर्थित उम्मीदवारो ने निर्विरोध रूप से बाजी मारी जिसमें बिरसोला जी.प. के ग्राम पंचायत कोचेवाही वार्ड क्र.3 से श्रीमती ममता मोहरलाल गायकवाड़ (ओबीसी महिला) तथा जीरूटोला ग्राम पंचायत के वार्ड क्र. 1 से श्रीमती शिशुला देवसिंह ऊईके (एस. टी. महिला) उसी प्रकार पांढराबोडी जी प. के ग्राम पंचायत घिवारि के वार्ड क्र. 2 से श्रीमती सकूंतला भोजराज येडे (ओबीसी महिला) व गिरोला ग्राम पंचायत के वार्ड क्र. 3 से श्रीमती मंगला दिनेश रहागडाले (समान्य ओबीसी) से निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
इन सभी निर्विरोध निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर सर्वश्री केतन तूरकर,चंदन गजभिये, सुनील पटले, राजू येडे, नेमीचंद ढेकवार व अन्य उपस्थित थे।
4 thoughts on “गोदिया तहसील के निर्विरोध निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों का राजेन्द्र जैन ने किया स्वागत”
Comments closed